विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। दो बच्चों के पिता एक शादीशुदा युवक की इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती हुई। बताया जा रहा है कि उसने खुद को अविवाहित बताया था। बातचीत शुरू हुई तो मुलाकातों तक पहुंच गई। बात आगे बढ़ती देख प्रेमिका ने शादी के लिए दवाब बना शुरू कर दिया। ऊधर, पत्नी को एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चला तो घर में भूचाल आ गया। पत्नी पुलिस तक जा पहुंची। इस बीच प्रेमिका को भी उसके विवाहित और दो बच्चों का पिता होने की भनक लग चुकी थी। घर और बाहर, दोनों जगह प्यार पाने की चाह ने युवक की जिंदगी नरक कर दी। युवती की मां का कहना है कि युवक के अविवाहित होने की जानकारी मिलने के बाद बेटी ने उससे बात करनी बंद कर दी थी। वह परेशान हो उठा। बुधवार शाम घर पहुंचा और इस बीच उसने आवेश में आकर बेटी पर गोली चला दी। वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है और खुद रवि सलाखों के पीछे पहुंच गया।
जी हां, यह कहानी डूंडाहेड़ा के रहने वाले रवि की है। 24 वर्षीय रवि पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी। डूंडाहेड़ा में ही किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रही एक युवती से रवि की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई। इस बात को अभी छह माह ही हुए थे। दोस्ती के नाते शुरू हुई बातचीत के बाद दोनों की मुलाकातें होने लगीं। घर में रवि कुछ बदला बदला सा रहने लगा। नतीजा यह हुआ कि पत्नी को लगा कि कुछ तो गड़बड़ है, इसी बात से दोनों के बीच एक स्पेस सा हो गया था। पत्नी को शक हुआ तो उसका दिमाग भी चलने लगा। कुछ ही दिन में उसे यह भनक लग गई कि रवि का किसी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है।
पति – पत्नी के बीच रहने लगा
पति-पत्नी के बीच तनाव रहने लगा। कई बार छोटी सी बात भी विवाद का कारण बन जाती। धीरे-धीरे कुछ दिन और गुजरे। रवि की पत्नी का शक गहराता गया। अब उसे लगा कि चुप रहने की इंतहां हो गई। पत्नी ने पुलिस को शिकायत देकर पति कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने की बात कही थी। दूसरी ओर शादीशुदा होने की खबर पाने के बाद प्रेमिका ने उससे संपर्क करना बंद कर दिया। रवि की परेशानी और बढ़ गई। घर और बाहर दोनों जगह उसे लानत जो मिल रही थीं.
अवैध तमंचा लेकर पहुंचा था रवि
बुधवार शाम को रवि सीधा प्रेमिका के घर पहुंचा। उसकी मां से भी बात की। इस बार वह अवैध तमंचा अपने साथ ले गया था। युवती की मां ने उसे खरी खोटी सुनाईं तो आवेश में आकर उसने प्रेमिका को गोली मार दी और फरार हो गया। गोली प्रेमिका के माथे के पास लगी। गंभीर हालत में उसे जिला एमएमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।
डीसीपी ने बताया
डीसीपी विवेक चंद यादव ने रात में ही मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि आरोपी रवि को बुधवार देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। डीसीपी ने बताया कि शुरूआती जांच में छह माह पूर्व रवि की इस युवती से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी। युवती के माता-पिता रवि के शादीशुदा होने के कारण उसके साथ शादी करने के लिए तैयार नहीं थे। मामले की गहनता से जांच के बाद ही सारे तथ्य सामने आ पाएंगे।