विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। देश में नई सरकार के गठन के बाद संसद का विशेष सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक हो रहा है। सत्र में पहले लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण हुआ। इसके बाद संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का अभिभाषण हुआ और उसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। 2 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी के संबोधन के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। लोकसभा में प्रधानमंत्री ने जैसे ही बोलना शुरू किया, वैसे ही विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद तेज आवाज में नारे लगाने लगे। हंगामे के बीच पीएम मोदी पहले तो भाषण देते रहे, लेकिन जब हंगामा ज्यादा बढ़ गया तो एक बार वे भाषण रोककर अपनी सीट पर बैठ गए। इस दौरान राहुल गांधी खुद भी हूटिंग करते देखे गए और वे विपक्षी सांसदों को वेल में जाने का इशारा कर रहे थे। स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को फटकार लगाई, इसके बाद पीएम मोदी का संबोधन फिर से शुरू हुआ। अब ऐसे में अगर स्पीकर राहुल गांधी और अन्य सदस्य को सस्पेंड कर दें तो लोकतंत्र का रोना शुरू हो जाएगा।
आइए देखते हैं कब-कब विपक्षी दलों ने 18वीं लोकसभा में विवाद पैदा किया और हंगामा करके सदन की कार्यवाही को बाधित किया-