संवाददाता
ग़ाजियाबाद । शहर में बिजली, पानी, सड़क, सफाई व्यवस्था आदि मूल भूत सुविधाएं जनता को नहीं मिल पा रही हैं। हालात यह है कि इससे निपटने के लिए विपक्ष ही नहीं अब सत्ता पक्ष के पार्षद भी अपनी ही सरकार के खिलाफ छह सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।
अनिश्चितकालीन धरने का किया ऐलान
वार्ड नंबर 41 के पार्षद अंकुश जैन ने अपने सहयोगियों के साथ सोमवार को लोनी बॉर्डर थाने के सामने बैठकर जनता को मूलभूत सुविधाएं न मिलने तक अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया है। धरने में भारी संख्या में लोग एकत्रित होकर उनका समर्थन कर रहे हैं।
पार्षद ने छह सूत्रीय मांगों को रखा
पार्षद अंकुश ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर बताया कि लोनी बॉर्डर से बंथला तक बेहटा हाजीपुर नहर का सौंदर्यकरण करवाया जाए। लोनी नगर पालिका में क्षेत्रीय साफ-सफाई कार्य को अभिलंब दुरुस्त कराया जाए।
पार्षद ने कहा कि वार्ड 41 स्थित पानी की टंकी अस्तित्व में लाने के साथ ही नगर पालिका क्षेत्र में शुद्ध पानी की सप्लाई दुरुस्त हो। दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर मरम्मत में करीब चार करोड़ की बर्बादी न कर उसका पुनर्निर्माण हो।
अंडरपास या फ्लाईओवर की व्यवस्था की मांग
पार्षद ने मांग रखी की कि बेहटा हाजीपुर रेलवे बंद फाटक पर अंडरपास या फ्लाईओवर की व्यवस्था हो। गली मोहल्ले में बांस बल्ली के सहारे लटके जानलेवा तारों की दशा सुधारकर अघोषित विद्युत आपूर्ति में सुधार हो।
बता दें कि धरने में अनंत राम गुप्ता, रमेश वर्मा, विश्वजीत कपूर, यशपाल सिंह, कुंवरपाल सिंह, शीशराम सिंह, राजकुमार धामा, राजवीर, विनोद चौधरी आदि लोग बैठे हैं।