संवाददाता
नई दिल्ली। राज्यसभा सत्र से पहले, आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राज्यसभा में आप संसदीय दल के नेता के रूप में नामित किया है, जबकि सांसद राघव चड्ढा को उपनेता और एनडी गुप्ता को मुख्य सचेतक के रूप में नामित किया है। आप ने एनडी गुप्ता को अपना मुख्य सचेतक भी नामित किया है। गौरतलब है कि AAP के 10 राज्यसभा सांसद हैं, जिनमें से 3 दिल्ली से और 7 पंजाब से हैं। स्वाति मालीवाल भी आप सांसद हैं लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी विभव कुमार के खिलाफ उनके द्वारा दर्ज कराए गए मारपीट के मामले के बाद पार्टी के साथ उनके रिश्ते खराब हो गए हैं।
राज्यसभा का सत्र 27 जून से शुरू होने जा रहा है। 18वीं लोकसभा के गठन के बाद यह राज्यसभा का पहला सत्र है, जहां सभापति और उपसभापति के पद को लेकर खींचतान चल रही है। बीजेपी ने जहां एक बार फिर ओम बिड़ला को स्पीकर उम्मीदवार बनाया है, वहीं विपक्ष की ओर से कांग्रेस के के सुरेश ने नामांकन दाखिल किया है. आजादी के बाद यह पहली घटना है कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे। हालाँकि, कांग्रेस ने कहा था कि वह भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देगी यदि भाजपा परंपरा का पालन करेगी और विपक्ष को उपाध्यक्ष पद की पेशकश करेगी।
बहरहाल, विपक्षी खेमे में से एक के रूप में आप राज्यसभा में सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबला करने की तैयारी कर रही है। पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में 10 साल रहने के बाद, यह पहली बार है कि भाजपा सरकार के सफल संचालन के लिए गठबंधन सहयोगियों पर निर्भर है। हालांकि, राज्यसभा में बीजेपी को हमेशा अपने दम पर बहुमत की कमी का सामना करना पड़ा है. लेकिन इस कार्यकाल में हालात बिल्कुल अलग हो गए हैं, विपक्ष इसे बीजेपी सरकार पर दबाव बनाने के मौके के तौर पर देख रहा है.