latest-newsदेश

राहुल गाँधी ने छोड़ी वायनाड सीट, प्रियंका लड़ेंगी वहां से उपचुनाव

पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी खुशी जताई और कहा कि मुझसे पहले उन्हें संसद में होना चाहिए

संवाददाता

नई दिल्ली। आखिरकार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपनी वायनाड सीट छोड़ने का ऐलान कर ही दिया. जिसके बाद कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है. साल 2019 से सक्रिय राजनीति में आने वाली प्रियंका पहली बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगी. प्रियंका के चुनाव लड़ने को लेकर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी खुशी जताई और कहा कि मुझसे पहले उन्हें संसद में होना चाहिए.

52 साल की प्रियंका के चुनाव लड़ने से जुड़े सवाल पर उनके पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “सबसे पहले, मैं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सबक सिखाने के लिए भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने 400 पार का नारा दिया. उन्होंने कई ऐसे वादे किए जिन्हें पूरा नहीं किया. उन्होंने धर्म आधारित राजनीति की. लोग उनसे खुश नहीं थे, लोगों ने उन्हें सबक सिखाने का मूड बना लिया था. मुझे खुशी है कि प्रियंका गांधी अब वायनाड से चुनाव लड़ने जा रही हैं.”

प्रियंका के चुनाव लड़ने पर खुशीः रॉबर्ट

उन्होंने आगे कहा, “प्रियंका को संसद में होना चाहिए, इसलिए नहीं कि वे प्रचार कर रही हैं, बल्कि मैं चाहता हूं कि वे संसद में हों. उन्हें मुझसे पहले संसद में होना चाहिए. मैं सही समय आने पर उनका अनुसरण कर सकता हूं. मुझे बेहद खुशी है, और मुझे उम्मीद है कि लोग उन्हें अच्छा जनादेश देंगे.” इससे पहले रॉबर्ट ने लोकसभा चुनाव से पहले अमेठी सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा कई बार जताई थी, लेकिन पार्टी ने किशोरी लाल शर्मा को यहां से मैदान में उतारा और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी को हरा दिया.

इससे पहले प्रियंका ने बतौर उम्मीदवार नाम का ऐलान किए जाने के बाद कहा, “मुझे जरा भी घबराहट नहीं है… मुझे बहुत खुशी है कि मुझे वायनाड का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि मैं वहां के लोगों (वायनाड की जनता) उनकी (राहुल की) अनुपस्थिति महसूस नहीं होने दूंगी. मेरा रायबरेली से अच्छा नाता है, क्योंकि मैंने वहां 20 साल तक काम किया है और यह रिश्ता कभी नहीं टूटेगा.”

2024 के चुनाव में स्टार प्रचार रहीं प्रियंका

प्रियंका ने 2019 में सक्रिय राजनीति प्रवेश किया. राजनीति में आने के बाद प्रियंका को तब जनवरी में पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी महासचिव बनाया गया. इसके बाद उन्हें पूरे उत्तर प्रदेश का प्रभारी महासचिव बनाया गया. हालांकि तब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. लेकिन प्रियंका ने संगठन से लगातार जुड़ी रहीं और जमीनी स्तर काम करती रहीं. फिर पिछले साल दिसंबर में, प्रियंका को महासचिव बनाया गया. वह पार्टी की प्रमुख रणनीतिकार और फिर 2024 के आम चुनावों के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारक के रूप में उभरीं.

इस महीने की शुरुआत में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी ने जमकर प्रचार किया. कांग्रेस का प्रदर्शन इस चुनाव में 2014 और 2019 की तुलना में बढ़िया रहा. कांग्रेस को इस बार 99 सीटों पर जीत मिली. 2019 में कांग्रेस के पास 52 सीटें आई थीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com