संवाददाता
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पानी की किल्लत को लेकर मटका फोड़ प्रदर्शनकर भाजपा लगातार दिल्ली सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है. आज दिल्ली में जल संकट को लेकर भाजपा दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रही है. भाजपा नेताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मटका फोड़ कर विरोध जताया. यह विरोध प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक और पार्षद भी शामिल हुए है.
नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने आरके पुरम में स्थित जल बोर्ड दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान मटका फोड़ प्रदर्शन में उन्होंने खुद अपने हाथ से खाली मटका फोड़ विरोध जताया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज है, लेकिन इन लोगों ने हमेशा से ही सिर्फ दूसरे पर आरोप लगाया है कभी कोई काम नहीं किया है.
बांसुरी स्वराज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार को शर्म आनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उनके मंत्री झूठ बोल रहे हैं और आम आदमी पार्टी के विधायकों की देखरेख में पानी की चोरी हो रही है. टैंकर माफिया पनप रहे हैं, लेकिन हर बार की तरफ इस बार भी सिर्फ अलग राज्यों पर पानी की समस्या का ठीकरा फोड़ देते हैं. हरियाणा से भरपूर मात्रा में पानी मिल रहा है. हाईकोर्ट से भी लोगों को फटकार लगी है, उसके बाद भी नौटंकी शुरू कर रहे हैं. इन लोगों ने सिर्फ दिल्ली में भ्रष्टाचार किया है.
वहीं पश्चिमी जिले में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुभाष नगर चौक पर दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. यहां भी मटका फोड़कर जोरदार तरीके से सरकार के खिलाफ विरोध जताया. भीषण गर्मी के बावजूद जिले के तमाम भाजपा नेताओं के साथ-साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने कहा कि जानबूझकर पानी के मुद्दे पर अपनी कमियां छुपाने के लिए भाजपा सरकार पर पानी की समस्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि वास्तविकता कुछ और ही है.