विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । शिवशक्ति धाम के पीठाधिश्वर और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पत्र लिखा। पत्र में महामंडलेश्वर ने निर्दोष हिन्दुओं की हत्याओं की घटनाओं पर नियंत्रण करने की मांग की है। उन्होंने जम्मू में तीर्थ यात्रियों पर हुए आंतकी हमले को विरोध जताते हुए कहा कि मुठभेड़ में एक दो जिहादियों को मार दिया जाता है लेकिन देश में रहकर उन्हें सरंक्षण देने वालों पर कार्रवाई नहीं होती। नेता राजनीतिक लाभ के चलते कार्रवाई से बचते हैं। जिसकी वजह से हिन्दूओं को आए दिन अपनी जान गंवानी पड़ती है और बहन-बेटियों पर भी अत्याचार हो रहे हैं।
यति नरसिंहा नंद ने अपने पत्र में इजराइल का जिक्र करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि वह अपने राजनीतिक साथियों, वरिष्ठ सैन्य व प्रशासनिक अधिकािरयों को साथ लेकर इजराइल जाएं और वहां जाकर जानने का प्रयास कि कैसे उस देश के मुठ्ठी भर लोग अपने नागरिकों की रक्षा कर रहे हैं। वहां के नागरिक अपने सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान के लिए संघर्ष करते रहेंगे। ताकि यह गुण इस देश के लोगों में भी आ सके।