विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । लोकसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी को पूरे देश में सबसे बड़ा झटका उत्तर प्रदेश से ही लगा है। 80 में से जिस सीट पर हार की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है, वह फैजाबाद है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार अयोध्या वालों को ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। अयोध्यावासियों को गाली देने के आरोप में गाजियाबाद पुलिस ने एक कंटेट क्रिएटर को गिरफ्तार किया है। हिंदू रक्षा दल के दक्ष चौधरी इससे पहले दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को थप्पड़ में मारकर चर्चा में आया था।
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अयोध्या के वोटरों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की नीयत से दक्ष चौधरी ने अभद्र टिप्पणी की है। इसको संज्ञान में लेते हुए उसे अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी दक्ष चौधरी अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर गोरक्षक होने का दावा करता है। साथ में ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम भी करता है। उसके एक दोस्त अन्नू चौधरी को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है। दोनों का कहना है कि वे दिल्ली में चार गोशालाएं चलाते हैं। दक्ष के इंस्टाग्राम पर 4 लाख फॉओअर्स हैं। वहीं अन्नू चौधरी के करीब साढ़े 12 हजार फॉलोअर्स हैं।
कन्हैया कुमार को थप्पड़ मार चर्चा में आया था
गाजियाबाद पुलिस इससे पहले भी दक्ष और अन्नू चौधरी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। लोकसभा चुनाव के समय उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार रोड शो कर रहे थे। उसी दौरान उस्मानपुर इलाके में दक्ष चौधरी ने माला फूल पहनाने के बहाने थप्पड़ जड़ दिया था। इसका वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।