विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में शनिवार को बड़ा फेरबदल हुआ है. ये चेंज इसमें शामिल भारतीय अरबपतियों की रैंकिंग में देखने को मिला है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने नेटवर्थ के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है. शेयर बाजार में लिस्टेड अडानी की कंपनियों के शेयरों में बीते कुछ दिनों में आए जोरदार उछाल के चलते उनकी संपत्ति गौतम अडानी नेटवर्थ में जोरदार उछाल आया है और वह एशिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं.
दुनिया के 11वें सबसे अमीर बने गौतम अडानी
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी संपत्ति में आए हालिया उछाल के चलते अब दुनिया के 11वें सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. उनकी नेटवर्थ 111 अरब डॉलर हो गई है और इतनी संपत्ति के साथ उन्होंने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 109 अरब डॉलर है और इस आंकड़े के साथ वह दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में 12वें पायदान पर खिसक गए हैं.
24 घंटे में कमाए 45000 करोड़ रुपये
गौतम अडानी की संपत्ति में बीते 24 घंटे में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है. उनकी नेटवर्थ 5.45 अरब डॉलर या करीब 45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है. संपत्ति में अचानक आई इस तेजी के कारण ही अडानी ग्रुप के चेयरमैन 12 पायदान से एक कदम आगे बढ़ाते हुए 11वें नंबर पर कब्जा जमा लिया है. यहां बता दें कि गौतम अडानी साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों में शुमार हैं. उनकी दौलत में 1 जनवरी 2024 से अब तक उन्होंने 26.8 अरब डॉलर की कमाई की है. वहीं मुकेश अंबानी की संपत्ति में इस साल 12.7 अरब डॉलर का उछाल आया है.
16 महीने के बाद फिर दिखा रहे कमाल
गौतम अडानी के लिए साल 2023 बेहद खराब साबित हुआ था. 24 जनवरी 2023 को जब अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की थी उसके हफ्तेभर के भीतर अडानी के शेयरों में आई सुनामी के चलते वह टॉप-3 से खिसकते हुए टॉप -10 अरबपति लिस्ट से बाहर हो गए थे और फिर देखते ही देखते टॉप-30 से नीचे आ गए थे. अब करीब 16 महीने बाद वह फिर से एशिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं.
अडानी के शेयरों में जोरदार तेजी
बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को अडानी समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में 14 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज देखने को मिली थी और कारोबारी दिन समाप्त होने पर उनकी सभी 10 कंपनियां प्रॉफिट गेन करने में सफल रही थीं. सबसे ज्यादा तेजी अडानी पॉवर स्टॉक में आई थी और ये 14 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए थे, हालांकि बाद में 9 फीसदी की बढ़त के साथ 759.80 रुपये पर बंद हुआ.
इसके अलावा अडानी टोटल गैस 9 प्रतिशत बढ़कर 1,044.50 रुपये पर, अडानी इंटरप्राइजेज 7 प्रतिशत बढ़कर 3416.75 रुपये पर, अडानी पोर्ट 4 प्रतिशत बढ़कर 1,440 रुपये पर बंद हुआ. वहीं अडानी विल्मर 3 प्रतिशत बढ़कर 354.90 रुपये पर, अडानी ग्रीन एनर्जी लि. और अडानी एनर्जी सोल्युशन शेयर में 2 फीसदी की तेजी आई. एनडीटीवी के शेयर 8 प्रतिशत, जबकि अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड के शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुए थे.