संवाददाता
गाजियाबाद। श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग निःशुल्क होगी। महंत नारायण गिरी द्वारा इस संबंध में विरोध जताए जाने के बाद नगर निगम ने पार्किंग शुल्क वसूलने का फैसला वापस ले लिया है। महापौर सुनीता दयाल ने भी इस मामले में पार्किंग शुल्क न वसूलने को लेकर निगम अधिकारियों से वार्ता की थी। उन्होंने पार्किंग शुल्क वसूलने को गलत बताया था।
दूधेश्वरनाथ मंदिर के अंदर वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान नहीं है। मंदिर के बाहर वाहन खड़ा करने से जाम लगता है। इसलिए वाहन चालक जस्सीपुरा फ्लाईओवर के नीचे वाहन खड़ा कर मंदिर आते हैं। नगर निगम ने हाल ही में जस्सीपुरा फ्लाइओवर के नीचे वाहन खड़े करने पर पार्किंग शुल्क तय कर दिया था, इसके लिए बोर्ड लगा दिए गए थे। इसका महंत नारायण नारायण गिरी ने विरोध जताया और उन्होंने पार्किंग निःशुल्क न करने पर चार जून के बाद आंदोलन की चेतावनी दी।
जस्सीपुरा फ्लाईओवर के नीचे वाहनों की पार्किंग निःशुल्क
इस संबंध में उन्होंने महापौर और नगर आयुक्त से भी वार्ता की। नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के मुख्य अभियंता एनके चौधरी सहित अन्य अधिकारी श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में महंत नारायण गिरी से मिलने पहुंचे। उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर श्रद्धालुओं के लिए जस्सीपुरा फ्लाईओवर के नीचे वाहनों की पार्किंग निःशुल्क करने का निर्णय लिया गया है। वहां से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा, जिससे कि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े।