संवाददाता
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में आज (23 मई) दिल्ली पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं की । दिल्ली पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है कि पूछताछ क्यों नहीं की।
सूत्रों ने बताया कि स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में दिल्ली पुलिस आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी। सुबह सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा है था कि, वो दिल्ली पुलिस का अपने माता-पिता और पत्नी के साथ इंतजार कर रहे हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि, ‘मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं। कल पुलिस ने फोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था। लेकिन वो आएंगे या नहीं, इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी।”
इससे एक दिन पहले सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पोस्ट में लिथा था कि, ”कल दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी।”
गुरुवार को दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने भी दिल्ली पुलिस द्वारा सीएम अरविन्द केजरीवाल के माता- पिता से पूछताछ करने संबंधी खबरों पर कड़ी टिप्पणी दी आप नेत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। जो गलत है।
आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की माता की उम्र 76 साल हैं। उनकी की गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले तक वह लंबे समय तक अस्पताल में थीं। उनके पिता की उम्र 85 साल है। क्या हमारे प्रधानमंत्री इस हद तक गिर गए हैं कि बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि देश के इतिहास में राजनीति कभी इतना नीचे आई है। मुझे पूरा भरोसा है कि आज जिस तरह से अरविंद केजरीवाल और उनके बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित किया जा रहा है, दिल्ली के लोग अपने वोट से इसका जवाब जरूर देंगे।