विशेष संवाददाता
भोपाल । देश में हो रहे लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरणों की तरफ बढ़ चला है। लोकसभा चुनाव के 7 में से 5 चरणों में वोटिंग हो चुकी है। पांच चरण की वोटिंग के बाद भाजपा की अगुवाई वाली NDA और विपक्षी इंडिया ब्लॉक, दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं जीत हार के इन दांवों के बीच देश के प्रमुख सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव को लेकर दावा कर दिया है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं राजस्थान के प्रसिद्ध फलोदी सट्टा बाजार की सभी चुनाव में इस सट्टा बाजार पर अक्सर सभी की निगाह लगी रहती हैं। इस बार फलोदी सट्टा बाजार किसे विजयी बना रहा है, किसे कितनी सीट दिलवा रहा है, इसकी अक्सर लोगों के बीच चर्चा की जाती है। वहीं लोकसभा चुनाव के पांच चरणों की वोटिंग के बाद लेकर भी फलोदी सट्टा बाजार ने अनुमान लगाया है कि देश और मध्य प्रदेश में क्या होने वाला है।
देश के इस सबसे चर्चित सट्टा बाजार में मध्य प्रदेश की सीटों का भी आकलन किया गया है। फलोदी सट्टा बाजार की मानें तो एमपी में भाजपा की टेंशन कुछ बढ़ सकती है। यहां इस बार आधा दर्जन से ज्यादा सीटों पर बेहद कड़े मुकाबले की बात कही जा रही है। इन सीटों पर कांग्रेस और भाजपा, कोई भी दल जीत सकता है। हालांकि ओवरआल भारतीय जनता पार्टी की सीटें 2014 और 2019 जैसी ही स्थिति में रहने का अनुमान जताया जा रहा है। अप्रेल की शुरुआत में फलोदी सट्टा बाजार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को जबर्दस्त बढ़त बता रहा था। उस समय मध्य प्रदेश में बीजेपी को 24 सीटें और कांग्रेस को 5 सीटों का अनुमान व्यक्त किया गया था। प्रदेश में चार चरणों की वोटिंग के बाद फलोदी सट्टा बाजार ने कांग्रेस की सीटें कुछ कम कर दी हैं, इसके बाद भी बीजेपी की टेंशन बरकरार है।
फलोदी सट्टा बाजार के सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को एमपी में इस बार 29 में से 27 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को दो सीटें मिल सकती हैं। 2019 में भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की 28 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 2014 में बीजेपी ने प्रदेश की 27 सीटें जीती थी। इस बार बीजेपी सभी 29 सीटों पर जीत का लक्ष्य बनाकर चुनावी मैदान में उतरी थी पर फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान सत्ताधारी दल को कुछ निराश कर सकते हैं। इस प्रकार फलोदी सट्टा बाजार जहां कांग्रेस को पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 1 सीट का फायदा बता रहा है वहीं क्लीन स्वीप का दावा कर रही बीजेपी को एक सीट के नुकसान का अनुमान है। दरअसल फलोदी सट्टा बाजार इस बार मध्यप्रदेश की आधा दर्जन सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर बता रहा है। सट्टा बाजार के अनुसार मुरैना, मंडला, ग्वालियर, झाबुआ छिंदवाड़ा और राजगढ़ लोकसभा सीटों पर जबर्दस्त मुकाबला है। यहां बीजेपी या कांग्रेस में से किसी का भी उम्मीदवार जीत सकता है।
फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी की 27 सीटों का भाव एक रुपए, 28 सीटों का भाव तीन रुपए और सभी यानि 29 सीटों का भाव 12 से 15 रुपए चल रहा है।