latest-newsदेश

पांचवें चरण की हाई प्रोफाइल सीटाें में राहुल-स्मृति-राजनाथ की किस्मत का होगा फैसला

विशेष संवाददाता

हैदराबाद । लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चार चरण समाप्त होने के साथ, देश में अब आम चुनाव के पांचवे चरण को लेकर सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गई है. इस चरण में जिन बड़े उम्मीदवारों पर नजर रहेगी उनमें उत्तर प्रदेश के अमेठी से स्मृति ईरानी और कांग्रेस के केएल शर्मा, रायबरेली से राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह, लखनऊ से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के सारण से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे डॉ. श्रीकांत शिंदे कल्याण से, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई उत्तर से, साथ ही मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल से वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम और मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ शामिल हैं.

मौजूदा संसदीय चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान 20 मई को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 लोकसभा सीटों पर होगा. इस चरण में बिहार की 5 सीटों, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट, झारखंड की 3 सीटों, लद्दाख की 1 सीट, महाराष्ट्र की 13 सीटों, ओडिशा की 5 सीटों, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान होगा. निर्वाचन आयोग के अनुसार, पांचवें चरण में 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 20 मई को होने वाले मतदान में सभी 49 लोकसभा सीटों में से, उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली, लखनऊ, मुंबई उत्तर-मध्य, महाराष्ट्र में मुंबई उत्तर और कल्याण और बिहार में सारण पर नजर रहेगी. पांचवें चरण के बाद छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा. लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी.

5वें चरण में टॉप सीटों पर नजर
पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट पर चुनाव है. लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश सीटों के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य है. यहां की 80 लोकसभा सीटों से यह तय होता है कि सेंटर की गद्दी पर कौन काबिज होगा. पांचवे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी और रायबरेली हॉट सीटों में से एक है. शुरूआत अमेठी से करते हैं….

lok sabha elections 2024
स्मृति ईरानी और केएल शर्मा 

अमेठी
अमेठी सीट पर बीजेपी की स्मृति ईरानी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने केएल शर्मा (किशोरी लाल शर्मा) को यहां से उम्मीदवार बनाया है. केएल शर्मा को गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है. वहीं, अमेठी लोकसभा सीट से बसपा ने नन्हें सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2019 में, ईरानी ने अमेठी निर्वाचन क्षेत्र में राहुल गांधी को 55,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था. इस बार स्मृति ईरानी और कांग्रेस के केएल शर्मा के बीच कड़ी टक्कर होना तय माना जा रहा है.

lok sabha elections 2024
राहुल गांधी


रायबरेली

राहुल गांधी पहली बार गांधी परिवार के इस गढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं. रायबरेली के अलावा, राहुल ने केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ा है. इस बार राहुल गांधी का मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है. 2019 में सोनिया गांधी ने दिनेश प्रताप सिंह को 1.67 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था.

LOK SABHA ELECTION 2024
रविदास महरोत्रा और राजनाथ सिंह

 

लखनऊ सीट पर भाजपा और सपा में मुकाबला
उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में लखनऊ सीट वीवीआईपी सीट मानी जाती है. इस सीट से केंद्रीय रक्षा मंत्री और सांसद राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी से रविदास महरोत्रा चुनाव मैदान में हैं. इस बार लखनऊ में सपा और बीजेपी के बीच मुकाबला होता दिख रहा है. लखनऊ बीजेपी का गढ़ माना जाता है. सपा उम्मीदवार रविदास महरोत्रा ने वर्ष 2022 में लखनऊ मध्य सीट से विधानसभा चुनाव जीता था. अब 2024 में लोकसभा टिकट मिलने के बाद रविदास महरोत्रा लखनऊ लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजनाथ सिंह को टक्कर देने के लिए तैयार है. वहीं लखनऊ लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार राजनाथ सिंह देश के रक्षामंत्री है. सिंह के राजनीतिक कद के देखा जाए तो पूरे लखनऊ समेत पूरे देश में उनके समर्थकों की संख्या काफी ज्यादा है. ऐसे में इस बार सपा वर्सेज भाजपा का मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होने जा रहा है.

Lok sabha election 2024
रोहिणी आचार्य और राजीव प्रताप रूडी

सारण
अब बिहार चलते हैं जहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सारण सीट से चुनावी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्हें मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी से चुनौती मिलेगी, जो तीसरे कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए हैं. 2019 में रूडी ने इस सीट से 1.38 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.

LOK SABHA ELECTION 2024
पीयूष गोयल 

मुंबई उत्तर
महाराष्ट्र की लोकसभा सीटें केंद्र की सत्ता पर काबिज होने में महत्वपूर्ण रोल अदा करती है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भाजपा के इस गढ़ से चुनावी राजनीति की दुनिया में कदम रखेंगे. इस निर्वाचन क्षेत्र में गोयल का मुकाबला अभिनेता से राजनेता बने भूषण पाटिल से होगा. 2019 के आम चुनावों में, भाजपा के गोपाल सी. शेट्टी ने बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को 4.65 लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से हराया था.

LOK SABHA ELECTION 2024
वर्षा गायकवाड़ और उज्जवल निकम

मुंबई उत्तर-मध्य
मुंबई हमले का आतंकी अजमल कसाब की फांसी दिलवाने वाले प्रतिष्ठित सरकारी वकील उज्ज्वल निकम को मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है. बता दें कि, निकम मुंबई उत्तर मध्य से अपनी राजनीतिक करियर की शुरूआत कर रहे हैं. निकम को मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ के कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा. 2019 में बीजेपी की पूनम महाजन ने कांग्रेस की प्रिया दत्त को 1.30 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. हालांकि, बीजेपी ने इस बार पूनम महाजन का यहां से टिकट काट दिया है.

LOK SABHA ELECTION 2024
डॉ. श्रीकांत शिंदे और सीएम एकनाथ शिंदे

कल्याण
इस सीट पर शिवसेना बनाम शिवसेना की लड़ाई देखने को मिलेगी क्योंकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उनके बेटे डॉ. श्रीकांत शिंदे को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की पूर्व सदस्य, शिवसेना (यूबीटी) की वैशाली दारेकर-राणे के खिलाफ मैदान में उतारा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में डॉ. श्रीकांत शिंदे ने इस सीट से 3.44 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com