संवाददाता
नई दिल्ली। देश के तेजी से बढ़ते मीडिया समूह विशेष खबर मीडिया ग्रुप के प्रधान संपादक विनीत कांत पाराशर ने मुजफ्फरनगर के जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनके साथ मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ भाजपा नेता और अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिला पदाधिकारी देवेश शर्मा भी उपस्थित थे।
मीडिया समूह के संचालक एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनीत कांत पाराशर ने विशेष खबर मीडिया समूह का प्रतीक चिन्ह और भगवान श्री परशुराम की खड़क और भगवान परशुराम नामी दुशाला पहनाकर जेल अधीक्षक का सम्मान किया। शिष्टाचार भेंट के दौरान जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के मुज़फ्फरनगर जेल के तीन साल के दौरान हुए प्रगतिशील कार्यो पर भी चर्चा हुई।
बता दें की पिछले दिनों मतदान के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में निरुद्ध बंदियों से मिलने कारागार पर आने वाले मुलाकातियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने अनूठी पहल की। उन्होंने कारागार पर आने वाले मुलाकातियों के हाथ पर प्रतिदिन लगने वाली मोहर को बदलते हुए *एक वोट, एक सोच* , *’वोट फॉर इंडिया’, *मतदान 19 अप्रैल’, ’पहले मतदान, फिर जलपान’* आदि स्लोगन वाली मोहर तैयार करायी थी । कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों एवं कारागार में निरुद्ध बंदियों द्वारा महत्वाकांक्षी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ’किये गये थे। बैनर व पेंटिंग के जरिए हुए इस अभियान की खूब चर्चा हुई थी।
बता दें की मुजफ्फरनगर के जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए गत वर्ष मेरठ का भी जेल अधीक्षक बनाया गया था । गौरतलब है कि जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने मुजफ्फरनगर जेल में बड़े स्तर पर बदलाव किया और जेल की दिशा और दशा को पूरी तरीके से बदल कर रखा।
साल 2021 में तत्कालीन जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना के स्थानांतरण के बाद जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कारागार में अपना कार्यभार संभाला था। जेल अधीक्षक के रूप में उनकी मुजफ्फरनगर मेें ये दूसरी पोस्टिंग है।
मुजफ्फरनगर जैसी बदनाम जेल में बतौर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने अपना चार्ज संभालने के बाद से जिस तरह से जेल में बदलाव किया, उसी का नतीजा है कि जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को शासन से पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया । सीताराम शर्मा को इससे पहले भी सिल्वर मेडल मिल चुका है।