संवाददाता
नई दिल्ली। विकासपुरी में एक मनी एक्सचेंजर से हथियार के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले भी स्नैचिंग के 04 मामलों में शामिल रहा है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने बताया की नॉर्दर्न रेंज वन की टीम के हेड कांस्टेबल विकेश व कपिल को फरार अपराधी के बारे में ठोस सूचना मिली थी। जिसके बाद एसीपी विवेक त्यागी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अजय कुमार और इंस्पेक्टर पुखराज के साथ एसआई अनुज छिकारा, एसआई खुशबू, एसआई सीताराम, हेड कांस्टेबल विकेश, कपिल, सत्यवर्त, मुकेश और महिला हेड कांस्टेबल कुसुम की टीम ने ख्याला इलाके में घेराबंदी करके संजय उर्फ संजू निवासी रघुबीर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी थाना विकासपुरी की एक सनसनीखेज सशस्त्र डकैती में वांछित था।
आरोपी संजय उर्फ संजू ने 3 मार्च 2024 को अपने सहयोगी अभिषेक उर्फ विशाल उर्फ अंकुश निवासी तिलक विहार, अंकित निवासी निहाल विहार और प्रदीप निवासी निहाल विहार के साथ मिलकर केशोपुर गांव में बंदूक की नोक पर एक मनी एक्सचेंजर को लूट लिया था। बदमाश मनी एक्सचेंजर से . 70,000 रूपए नकद और दो मोबाइल फोन लूटकर ले गए थे। इस संबंध में विकासपुरी थाने में डकैती का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी अभिषेक उर्फ विशाल उर्फ अंकुश निवासी तिलक विहारको स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन संजय उर्फ संजू और अन्य लोग लगातार भाग रहे थे।
वारदात के बाद आरोपी संजू बार-बार अपना पता और ठिकाना बदल रहा था। वह जानबूझकर अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत क्राइम ब्रांच फरार अपराधियों की धर पकड़ कर रही थी इसी को तहत आरोपी संजू की गिरफ़्तारी हुई है।
पूछताछ में पता चला कि संजय उर्फ संजू ने मनी एक्सचेंजर से लूट के बाद उसी दिन अपने साथी हसनवी के साथ विष्णु गार्डन, दिल्ली आउटर रिंग रोड पर भी एक पीड़ित का मोबाइल फोन छीना था। आरोपी संजय उर्फ संजू ने सरकारी स्कूल में 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की। ख्याला स्कूल से पढ़ाई छोड़ने के बाद साल 2002 में उसने करना शुरू कर दिया। उसने अपने पिता से मिठाइयों के डिब्बे/पैकिंग बनाना भी सीखा लेकिन 2003 में उसने काम छोड़ दिया।
वह बुरी संगत में पड़ गया और जुआ खेलना, शराब पीना शुरू कर दिया। स्मैक और गांजा पीने की अपनी चाहत को पूरा करने के लिए उसने स्नैचिंग और डकैती के अपराध करना शुरू कर दिया। आरोपी पहले भी स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट और 04 मामलों में शामिल रहा है।