
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के जोधपुर हाउस में आज राजस्थान के गवर्नर महामहिम श्री कलराज मिश्र से दैनिक भास्कर परिवार ने शिष्टाचार भेट की। इस मौके पर दैनिक भास्कर यूपी के संपादक अशोक निर्वाण, नेशनल कोर्डिनेटर डॉक्टर राहुल चतुर्वेदी, एजीएम ऑपरेशन सविता निर्वाण और तंजानिया में प्रवासी भारतीय साहित्यकार डॉक्टर ममता सैनी भी मौजूद रही।