संवाददाता
गाजियाबाद । गजियाबाद कलेक्ट्रेट में गुरुवार को सबकुछ सामान्य चल रहा था, उसी दौरान वहां एक स्कूल बस परिसर में आयी. यहां आने वाले फरियादी समेत मौजूद तमाम लोग सामान्य बस समझ कर किनारे हटते गए और रास्ते देते गए. बस विकास भवन पर स्वीप वॉल पेंटिंग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर रुकी. बच्चे उतरने लगे. इसी दौरान कुछ लोगों का ध्यान बस चालक की सीट की ओर गया. तब वहां मौजूद लोग चौंक गए, क्योंकि बस चालक कोई और नहीं गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह थे. आइए जानें इसकी वजह?
दरअसल गाजियाबाद के विकास भवन की दीवारों को मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप वॉल पेंटिंग लगायी गयी है. इसमें जिले के तमाम स्कूलों के बच्चों ने पेंटिंग्स बनायी हैं. इसका आज उद्घाटन समारोह था. इस आयोजन में इन सभी स्कूलों के बच्चों और टीचरों को आंमत्रित किया गया था. ये सभी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. यहां से विकास भवन जाना था. चूंकि इस दौरान धूप तेज थी, बच्चों को गर्मी में चलना न पड़े.
इस वजह से डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने स्वयं बस चालक की सीट पर बैठ गए और बस को सीधा विकास भवन ले गए. वहां बच्चों को उतारा. यह देखकर वहां मौजूदा सभी लोग हैरान रह गए और डीएम की जमकर की. डीएम ने बताया कि गर्मी में बच्चों धूप में चलने में परेशानी होती, इस वजह से बस में बैठा लेकर कार्यक्रम स्थल तक बच्चों को ले गए.
इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से कैमरा लेकर फोटोग्राफी में भी हाथ आजमाएं. उन्होंने पेंटिंग बनाने वाले बच्चों की तस्वीरें भी क्लिक की. बच्चे भी डीएम द्वारा अपनी तस्वीरें खींचे जाने से उत्साहित दिखे.