
संवाददाता
नोएडा। दूसरे चरण के नामांकन के बीच समाजवादी पार्टी ने फिर से गौतमबुद्ध नगर सीट पर प्रत्याशी बदल दिया है. सपा ने पहले युवा नेता राहुल अवाना को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन पार्टी द्वारा अब प्रत्याशी बदल दिया गया है. लखनऊ में पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में महेंद्र नागर के नाम पर अंतिम मुहर लगी है. इस सीट से अब डॉ. महेंद्र नागर ही सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
राहुल अवाना को बनाया था प्रत्याशी
इससे पहले पार्टी ने 16 मार्च को डॉ महेंद्र नागर को प्रत्याशी घोषित किया था. इसके बाद 20 मार्च को संशोधन कर राहुल अवाना को प्रत्याशी बना दिया गया. महेंद्र के पक्ष में पार्टी के कई नेता नहीं थे. बताया जा रहा है कि इन नेताओं पहले दिल्ली फिर लखनऊ जाकर महेंद्र नागर की दावेदारी कमजोर होने और युवा नहीं होने समेत कई समीकरण पार्टी नेतृत्व को बताए थे. इस वजह से राहुल अवाना का टिकट हो गया. लेकिन अब समीकरण फिर बदल गए और वापस से महेंद्र नागर के नाम पर पार्टी की अंतिम मुहर लगी.