संवाददाता
लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश में पहले फेज के लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारों की लिस्ट जारी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा तीन अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. मध्यप्रदेश से मोहन यादव, उत्तराखंड से पुष्कर सिंह धामी और राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा को भी यूपी में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसके अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ पार्टी संगठन के पदाधिकारी और यूपी सरकार में हाल ही में कैबिनेट मंत्री का पद संभालने वाले सुनील शर्मा का नाम भी कई मंत्रियों के साथ स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हैं. मुख्तार अब्बास नकवी और दानिश आजाद अंसारी का नाम भी यूपी के स्टार प्रचारक की सूची में शामिल है.
पहले फेज में इन 8 सीटों पर वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले फेज में 8 सीटों पर वोटिंग होगी. आठ संसदीय क्षेत्रों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (सुरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, चुनाव के लिए अधिसूचना 20 मार्च को जारी की गई थी और 27 मार्च नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.
नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी और 30 मार्च को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. उत्तर प्रदेश की सभी निवार्चन क्षेत्रों के वास्ते चार जून को मतगणना की जायेगी.
कितने मतदाता करेंगे वोटिंग
पहले चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 76.23 लाख पुरुष, 67.14 लाख महिला तथा 824 मतदाता तीसरे लिंग के हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 7693 मतदान केंद्र हैं. मालूम हो कि देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. 19 अप्रैल को पहले फेज का चुनाव होगा. वहीं, 1 जून को 7वें और अंतिम फेज के लिए वोट डाले जाएंगे. रिजल्ट 4 जून को आएंगे.