संवाददाता
हैदराबाद। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पुडुचेरी की उपराज्यपाल पद से भी इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने के कारणों का पता नहीं चल सका है. उन्होंने ऐसे समय में इस्तीफा दिया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तेलंगाना दौरे का कार्यक्रम है. पीएम मोदी सोमवार को जगतियाल में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
राजनीति में इस बात की चर्चा है कि तमिलिसाई ने तमिलनाडु से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दिया है. फिलहाल इस बारे में किसी ने टिप्पणी नहीं की है. तमिलिसाई की ओर से इस बारे में सोशल मीडिया पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. तमिलिसाई मूल रूप से तमिलनाडु की रहने वाली हैं. ऐसे में उनका तमिलनाडु से चुनाव लड़ने की बात सही भी निकल सकती है. तमिलनाडु में बीजेपी के लिए अपनी जड़ें मजबूत करना अभी भी चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में तमिलिसाई काफी मददगार साबित हो सकतीं है.
बता दें कि डॉ. तमिलिसाई सौंदर्यराजन का जन्म 2 जून 1961 को तमिलनाडु के कन्या कुमारी जिले के नागरकोइल में हुआ था. डॉ. तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने 8 सितंबर 2019 को तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभाला और वह इस पद को संभालने वाली पहली महिला हैं. उनकी 20 वर्षों से अधिक की उल्लेखनीय सार्वजनिक और सामाजिक सेवा पृष्ठभूमि है. पिछले दो दशकों में उनका एक शानदार राजनीतिक करियर भी रहा है, जहां उन्होंने उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ एक राजनीतिक दल की राज्य इकाई का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है.