संवाददाता
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव की प्रतीक्षा की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। चुनाव आयोग ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आम चुनाव का बिगुल बजा दिया है। पूरे देश में सात चरणों में मतदान कराने का ऐलान किया है। चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत 20 मार्च से होगी। 19 अप्रैल से 1 जून तक मतदान होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे। इसके साथ ही पूरे देश में आदर्श चनाव आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने लोकसभा के साथ-साथ चार राज्यों ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव की भी घोषणा की है। तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करना शुरू कर दिया था। बीजेपी उम्मीदवार घोषित करने में सबसे आगे रही है।
2024 में सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने आज (16 मार्च, 2024) को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। सात चरणों में मतदान होंगे। 12 अप्रैल, 2024 को अधिसूचना जारी होगी। 19 अप्रैल को नामांकन की आखिरी तारीख और 22 अप्रैल को उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख होगी। 19 अप्रैल से मतदान की शुरुआत होगी। 4 जून, 2024 को नतीजे आएंगे। 19 अप्रैल को पहला चरण, 26 अप्रैल को दूसरा, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवा चरण, 25 मई को छठा चरण और 1 जून को सातवां चरण होगा। 19 अप्रैल को सिक्किम, 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और 13 मई को आंध्र प्रदेश में एक चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। वहीं ओडिशा में चार चरणों 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून को मतदान होगा। देश के कई राज्यों के 26 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे।
चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू
चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए अपने संवैधानिक अधिकार के तहत चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता विकसित की है, जो राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए मानदंड स्थापित करती है। इसका उद्देश्य सभी दलों को चुनाव लड़ने के लिए एक जैसे ही अवसर देना है। इसके लागू होते ही सरकारी घोषणाओं पर लग गई है। इसके तहत मंत्रियों और अन्य अधिकारियों को किसी भी वित्तीय अनुदान की घोषणा करने या उसके वादे करने पर प्रतिबंध लग गया है। अब सिविल सेवकों को छोड़कर, मंत्री या नेता शिलान्यास करने और परियोजनाओं या योजनाओं की शुरुआत नहीं कर सकते हैं। सरकारी या सार्वजनिक उपक्रमों में एड हॉक नौकरियां, जो सत्तारूढ़ दल के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित कर सकती है, उस पर भी रोक लग गई है।
2019 में सात चरणों में हुए थे लोकसभा चुनाव
पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को की गई थी। चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में करवाए गए थे। जबकि 23 मई को रिजल्ट आया था। उस चुनाव के वक्त देश में 91 करोड़ से ज्यादा वोटर्स थे, जिनमें 67 प्रतिशत ने वोट डाला था। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 2014 से भी बड़ी जीत हासिल की थी। बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, एनडीए ने 353 सीटें हासिल की थीं। बीजेपी को 37.7 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि एनडीए को 45 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए थे। कांग्रेस ने 2014 की तरह ही खराब प्रदर्शन किया और 52 सीटों से संतोष करना पड़ा।
2014 में नौ चरणों में हुए थे लोकसभा चुनाव
2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 मार्च को हुआ था। चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में हुए थे। चुनाव मैदान में 8,251 उम्मीदवार थे। वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 282 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया था। वह स्वतंत्र भारत के 67 साल के इतिहास में जादुई संख्या को पार करने वाली पहली गैर-कांग्रेसी पार्टी बनी थी। कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं और मान्यता प्राप्त विपक्ष बनने के लिए लोकसभा में 10 प्रतिशत यानी 55 सीटें हासिल नहींं कर पाई।