संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक अर्न्तराजीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पंजाब से तस्करी करके लाई गई करीब 30 लाख रूपए की शराब बरामद की है। पुलिस ने आयशर ट्रक को कब्जे में लिया है जिसमें अंग्रेजी शराब की बीयर की करीब 501 पेटियां भरी थी।
क्राइम ब्रांच के एडीसीपी सचिदानंद ने बताया कि पुलिस ने मुरादनगर इलाके से जिस आयशर ट्रक को बरामद किया है उसे अनूप सिंह चला रहा था। उसने बताया कि वह ड्राइवरी करता था और करीब ढाई साल पहले जींद निवासी राम मेहर के संपर्क में आया था। जो बिहार में शराब बंदी के बाद वहां पंजाब, हिमाचल व हरियाणा से शराब की तस्करी करता था। बडी रकम मिलने के कारण अनूप सिंह राममेहर के लिए काम करने लगा और उसके इशारे पर पंजाब, हिमाचल और हरियाणा से शराब की तस्करी बिहार में करने लगा। उसे एक चक्कर के 50 हजार मिलते थे। लेकिन 2023 में वह समस्तीपुर में पकडा गया। जेल से छूटने के बाद अनूप भोला व राम निवास के संपर्क में आया जो हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले थे। वे दोनों भी बिहार में शराब की तस्करी करते थे। उन्होंने अनूप को ज्यादा रकम का ऑफर दिया और इसके बाद अनूप उनके लिए शराब की तस्करी करने लगा। इस काम से अनूप सिंह को काफी आमदनी होने लगी।
क्राइम ब्रांच के अधिकारी सचिदानंद सिंह ने बताया कि अनूप ने पूछताछ में बताया कि राम निवास ने थाणे के पते पर एक आयशर कैंटर खरीद हुआ था। अनूप शराब की तस्करी के लिए इसी कैंटर का इस्तेमाल करता था। अनूप कैथल हरियाणा का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी में क्राइम ब्रांच के इंसपेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दकी व उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई है। पुकिस शराब तस्करी के इस रैकेट में शामिल लोगों की जानकारी जुटाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है।