latest-newsएनसीआरदिल्ली

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लवली के चुनाव लड़ने से इंकार पर चमक सकती है कन्हैया की किस्मत

संवाददाता

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी होने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। पार्टी आलाकमान से की गई गुजारिश में उनका कहना है कि वह चुनाव लड़ने के बजाय इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का लड़वाना चाहते हैं। इससे वह गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए ज्यादा मददगार साबित हो सकते हैं।

इससे पहले लवली ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की दावेदारी की थी। उनका नाम स्क्रीनिंग कमेटी ने आलाकमान को भेज दिया था। प्रदेश कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार अरविंदर सिंह लवली ने सोमवार को अपने निर्णय से पार्टी आलाकमान को अवगत करा दिया। लेकिन अभी तक पार्टी आलाकमान ने इस मसले में कोई भी निर्णय नहीं लिया है।

फिर भी, संभावना इस बात की ज्यादा है कि आलाकमान प्रदेश अध्यक्ष पर चुनाव लड़ने के लिए दबाव नहीं बनाए। बदले घटनाक्रम से अब उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित व जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार का नाम आगे आया है। इनको इस संसदीय सीट से टिकट मिल सकता है। इस क्षेत्र से पांच साल पहले संदीप दीक्षित की मां व पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित चुनाव लड़ी थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com