Uncategorized

जम्मू-कश्मीर दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी; 6400 करोड़ की 53 परियोजनाओं की सौगात दी

श्रीनगर।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीनगर पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने बख्शी स्टेडियम से 6400 करोड़ की 53 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली कश्मीर यात्रा है। पीएम मोदी  वह श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम से लोगों को संबोधित कर रहे हैं।

‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत कार्यक्रम के लाभार्थी नाजिम से बातचीत की।

पीएम ने बांटे नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बलिदानियों के स्वजनों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। पांच हजार करोड़ रुपये के समग्र कृषि विकास कार्यक्रम, स्वदेश दर्शन की प्रसाद योजना के तहत 53 परियोजनाएं, देखो अपना देश, चलो इंडिया डयास्पोरा कैंपेन का ई- माध्यम से शुरू किया गया। पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।

पीएम मोदी ने 53 परियोजनाओं का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 6,400 करोड़ रुपये की 53 परियोजनाओं का शुभारंभ किया और राष्ट्र को समर्पित किया।

मैं माफी मांगता हूं जिन्हें बैठने की जगह नहीं मिली: LG मनोज सिन्हा

श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम को लेकर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि इस स्टेडियम की क्षमता 35,000 है और इसके अलावा यहां करीब 25 हजार कुर्सियां ​​लगाई गई हैं। जिस तरह से घाटी के लोग पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आए हैं, ये स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ है…मैं उन लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जिन्हें बैठने की जगह नहीं मिल पा रही है। अगर 2 लाख क्षमता का मैदान होता तो वह मैदान भी कश्मीर के लोगों से खचाखच भरा होता। यह कश्मीर के लोगों में पीएम मोदी के लिए इस तरह का प्यार है।

मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंच पर पहुंचे। मंच पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पीएमओ में मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह भी उपस्थित हैं। सिन्हा ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया।

पीएम मोदी श्रीनगर : पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी का दौरा किया और लोगों से बातचीत की।

स्टेडियम में दिख रही लोगों की भारी भीड़

बख्शी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने आए कई युवकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी की तस्वीर वाला मुखौटा मोदी मास्क लगा रखा है। कइयों की टोपी पर आई लव मोदी लिखा है। स्टेडियम के अंदर और बाहर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में भारी संख्या में तैनात हैं

पीएम मोदी श्रीनगर आ चुके हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर आ चुके हैं। इस बीच कार्यकर्ताओं और लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। कुछ ही देर में वे जनता को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जम्मू पहुंचने से पहले सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रीनगर तकनीकी हवाई अड्डे से वह बादामी बाग चिनार कोर परिसर के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने बलिदानियों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

सैकड़ों लोग श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम के बाहर एकत्र हुए हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कश्मीर दौरे के दौरान एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी की यह आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद पहली श्रीनगर में उनकी यह पहली रैली है। बख्शी स्टेडियम से पीएम मोदी सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी का पहला दौरा

पीएम मोदी धारा 370 के खत्म होने के बाद पहली बार कश्मीर में आ रहे हैं। वह आज विकसित भारत अभियान के अंतर्गत कृषि विकास परियोजनाओं के साथ देशभर के पर्यटन क्षेत्रों के विकास से जुड़ी 6400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करने वाले हैं।

बख्शी स्टेडियम के पास इकट्ठा होना शुरू हुए लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं। कश्मीरवासियों में पीएम मोदी को लेकर अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिला रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com