latest-newsउत्तर प्रदेश

लोकसभा उम्मीदवारों से लेकर मंत्री पद के नाम पर जयंत ने सब जगह चौंकाया

डॉ राजकुमार सांगवान बागपत से और चंदन चौहान बिजनौर से उम्मीदवार और अनिल पुरकाजी यूपी से मंत्री

संवाददाता

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. इस बीच, हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन में शामिल हुई राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने भी सोमवार को अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बता दें आरएलडी को यूपी में BJP के साथ गठबंधन कर दो लोकसभा सीटें मिली थीं, ये सीटें बागपत और बिजनौर क्षेत्र की हैं और अब इन दोनों सीटों पर RLD ने चौंकाने वाले उम्मीदवारों की घोषणा की है. लिस्ट के अनुसार, पार्टी ने बागपत से राजकुमार सांगवान और बिजनौर से चंदन चौहान को टिकट दिया है. वहीं, विधान परिषद के लिए योगेश नौवार को उम्मीदवार बनाया है. हालाँकि अभी तक चल रही चर्चाओं में दोनों नाम का जिक्र नहीं था.

बाएं मंत्री बनने वाले विधायक अनिल पुरकाज़ी और दाएं एमएलसी के लिए घोषित उम्मीदवार योगेश नौहवार

कौन हैं डॉ राजकुमार सांगवान?

बागपत लोकसभा सीट से सबको पछाड़कर टिकट की रेस जीतने वाले डॉ राजकुमार सांगवान मेरठ के उपलेहडा गांव के रहने वाले हैं. एलएलबी की है और हिस्ट्री से पीएचडी हैं. एक साल पहले ही मेरठ कॉलेज में इतिहास विभाग के प्रोफेसर पद से रिटायर्ड हुए हैं. अविवाहित हैं उम्र 61 साल है. पश्चिमी यूपी के बड़े छात्र नेता भी रहे हैं.

मौजूदा वक्त में आरएलडी के राष्ट्रीय सचिव हैं और टिकट की रेस में शुरू से ही सबसे आगे थे. हर शख्स के जुबान पर बस एक ही नाम था डॉ राजकुमार सांगवान. किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह से राजनीति की क ख ग सीखी. चौधरी परिवार के सबसे भरोसेमंद हैं. कई पार्टियों ने कई बार ऑफर भी दिया लेकिन आरएलडी नहीं छोड़ी और हमेशा यही कहा ”आरएलडी में जिऊंगा और आरएलडी में ही मरूंगा, मेरी आत्मा आरएलडी में ही बसती है.” कई बार टिकट में नाम चला लेकिन नहीं मिला, बावजूद इसके आरएलडी नहीं छोड़ी और रात-दिन आरएलडी को मजबूत करने में जुटे रहे.

कौन हैं चंदन चौहान, कहां से हैं विधायक?

आरएलडी ने बिजनौर लोकसभा सीट से चंदन चौहान को प्रत्याशी घोषित किया है.चंदन चौहान मूल रूप से कैराना के बींगडा गांव के रहने वाले हैं और गुर्जर बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं.उम्र 33 साल है. फिलहाल मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से आरएलडी विधायक हैं. चंदन चौहान के पिता संजय चौहान आरएलडी से बिजनौर लोकसभा सीट से सांसद भी रहें हैं. दादा बाबू नारायण सिंह यूपी के डिप्टी सीएम रहे हैं. चंदन चौहान फिलहाल युवा आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.पत्नी यशिका चौहान हैं और एक बेटा शाहिर और बेटी नारायणी हैं. एलएलबी तक पढ़ाई की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज शाम 5 बजे राजभवन में होगा। सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, भाजपा विधायक दारा सिंह चौहान और रालोद के एक से दो विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

पुरकाजी से रालोद विधायक अनिल कुमार को मंत्री बनाया जा रहा है. ये नाम भी चौंकाने वाला है. रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने उन्हें फोन पर इसकी जानकारी दी. जयंंत ने उनसे कहा, ”अनिल जी लखनऊ पहुंचो, तुम्हें मंत्री पद की शपथ लेनी है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com