संवाददाता
गाजियाबाद। यूपी के सबसे हॉट सीट गाजियाबाद से बीजेपी मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह का नाम नहीं आने से उन चंद नेताओं के चेहरे पर फिलहाल खुशी दिखाई दे रही है जो 2014 से लेकर 2019 तक उनके टिकट कटवाने में लगे रहे, लेकिन गाजियाबाद में उनके समर्थक जिन्होंने वीके सिंह को दो बार पूरे देश में सबसे अधिक वोटों से जीत दिलाकर संसद भेजा था, समर्थकों को उम्मीद है कि छह मार्च के बाद फिर जनरल साहब को टिकट मिलेगा। भाजपा ने गाजियाबाद और मेरठ सीट पर प्रत्याशियों के नाम को होल्ड कर सस्पेंस को बढ़ा दिया है। इन दो सीटों के अलावा चार अन्य सीटों समेत कुल छह सीटों पर प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है। माना जा रहा है कि 72 वर्ष की उम्र की सीमा को देखते हुए इन सीटों को फिलहाल होल्ड पर कर दिया गया है। इन सीटों पर अब छह मार्च के बाद होने वाले केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक में मुहर लगेगी। सूत्रों का कहना है कि इन दो सीटों पर कई दौर की चर्चा के बाद ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा।
मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल और गाजियाबाद के सासंद जनरल वी के सिंह 72 वर्ष की आयु की सीमा को पार कर चुके हैं। पार्टी ने टिकट वितरण की क्राइटेरिया में उम्र सीमा को भी रखा है। लेकिन कहने वाले यह कह रहे है कि मथुरा की सांसद हेमा मालिनी 75 वर्ष की हो गई है, उन्हें तीसरी बार मथुरा सीट से टिकट दिया गया। ऐसे में वी के सिंह को भी टिकट मिलना चाहिए।
वहीं, सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने मेरठ सीट पर प्रत्याशी को बदलने का मन बना लिया है। यहां से राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काट कर किसी वैश्य को ही टिकट दिया जा सकता है। टिकट की दौड़ में कैंट विधायक अमित अग्रवाल सबसे आगे बताए जाते हैं। वहीं विनीत अग्रवाल शारदा का भी नाम चल रहा है। मेरठ में अगर वैश्य को टिकट मिलेगा तो गाजियाबाद में किसी ठाकुर को ही टिकट मिल सकता है। गाजियाबाद सीट से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के चुनाव लडऩे की संभावना है।
अगर वीके सिंह का टिकट कटता है तो भाजपा ठाकुर बिरादरी से अरुण सिंह को टिकट दे सकती है। अरुण सिंह की गाजियाबाद के भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच गहरी पैठ है। वे कई बार यहां के कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं। गाजियाबाद के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने हाल ही में अरुण सिंह से मुलाकात भी की है। भाजपा ने शनिवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश की 14 में से 8 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी। पश्चिम की बागपत और बिजनौर सीट रालोद के खाते में जाएगी। ऐसे में भाजपा की ओर से पश्चिम उप्र की सिर्फ चार यानि गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जानी है। बीजेपी ने अपनी पहली सूची में कुल 195 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है जिसमे 51 सीट यूपी की है इनमे सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है।