आज शाम या कल तक आ सकती है पहली लिस्ट, पीएम मोदी ने खुद लिया हर सीट का अंतिम फैसला
सुनील वर्मा
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची आज या कल तक आने की उम्मीद है. भाजपा के शीर्ष नेताओं ने 100 से अधिक उम्मीदवारों ने नाम फाइनल कर दिए हैं. इन नामों में पीएम मोदी और अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सीट भी शामिल है.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने अपने 100 उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल कर दिए हैं. देर रात तक बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें पीएम मोदी भी शरीक हुए. पीएम मोदी रात 11 बजे केंद्रीय कार्यालय पर आए थे और सुबह 3:30 के करीब निकले. बैठक में पहली सूची पर मंथन हुआ. सूत्रों का कहना है एक-दो दिन में पहली लिस्ट आ सकती है.
इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (वाराणसी), गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), राजनाथ सिंह (लखनऊ) सहित हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं और ‘कमजोर’ सीटें जो बीजेपी 2019 में हारी या कम अंतर से जीतीं उन पर फोकस किया गया है.
देर रात सीईसी की बैठक में जिन राज्यों पर चर्चा हुई उनमें यूपी, एमपी, उत्तराखंड, गुजरात, असम, तेलंगाना, केरल समेत अन्य शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री जो राज्यसभा सांसद हैं उनके आगामी चुनाव लड़ने की संभावना है, उनमें भूपेन्द्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण, धर्मेन्द्र प्रधान, सर्बानंद सोनोवाल, वी मुरलीधरन शामिल हैं. बीजेपी कई महिला चेहरों सहित नए चेहरों पर ध्यान केंद्रित करेगी.
इसके अलावा बीजेपी बंगाल के आसनसोल में टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को टक्कर देने के लिए बीजेपी भोजपुरी स्टार पवन सिंह सहित अन्य जगहों पर भी कुछ सेलिब्रिटी चेहरों को ला सकती है.दिल्ली बीजेपी सांसदों का भविष्य खतरे में है क्योंकि पार्टी कम से कम तीन मौजूदा सांसदों को बदलने की तैयारी में है. जिनमें वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर, आजमगढ़ सहित पूर्वांचल की कई सीटें हो सकती हैं. पश्चिमी यूपी की कई सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा होने की संभावना है.
अन्नामलाई तमिलनाडु से उतरेंगे चुनावी मैदान में
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई को भी मैदान में उतारे जाने की संभावना है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से मैदान में उतारा जा सकता है. भोपाल से इस समय बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हैं जो अक्सर विवादों में रही है. इसके अलावा तेलंगाना में बीजेपी मौजूदा सांसदों बांदी संजय, जी किशन रेड्डी और अरविंद धर्मपुरी को फिर से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा.
असम में तीन सीटें सहयोगियों को मिलेगी
अलग अलग राज्यों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई. बैठक में राजस्थान को लेकर भी चर्चा हुई और इस दौरान सीएम भजनलाल, वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया भी मौजूद रहे. असम को लेकर यह तय हुआ कि 3 सीटें बीजेपी सहयोगियों को देगी जबकि 2 सीटें असम गण परिषद और 1 सीट एपीपीएल को मिलेगी.
उधर सूत्रों का दावा है कि कुछ अपवादों को छोड़कर पार्टी द्वारा तय की गई उम्र पार कर चुके सांसदों को टिकट नहीं मिलेगा, इसीलिए उम्र के चलते कानपुर में सत्यदेव पचौरी की टिकट पर भी विचार किया गया है. वहीं प्रयागराज की संसद रीता बहुगुणा जोशी पर संशय छा गया है. विधानसभा चुनावों में सपा से नजदीकी के चलते पार्टी आलाकमान नाराज दिखा. खिलाड़ियों के साथ विवादों के चलते गोंडा से बृजभूषण शरण सिंह पर भी सस्पेंस बरकरार है.
अंबेडकर नगर से बीएसपी सांसद रितेश पांडे ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की है, ऐसे में उनका टिकट पक्का माना जा रहा है. दूसरी ओर जौनपुर से पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह टिकट मांग रहे हैं. बदायूं से स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा सांसद है. स्वामी अलग पार्टी बना चुके है ऐसे में संघ मित्रा के टिकट पर भी संशय है.
दिल्ली में दिखेगा बड़ा बदलाव
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा। यहां से मीनाक्षी लेखी, डॉ. हर्ष वर्धन सिंह और गौतम गंभीर का टिकट कटना तय है. इसके साथ ही हंसराज हंस को पंजाब शिफ्ट किया जा सकता है. वहीं मनोज तिवारी, परवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी को दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला और मनसुख मांडविया को इस बार राज्यसभा के बजाए लोकसभा में लाने की कोशिश होगी. दोनों नेता गुजरात की किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसका एलान पहली लिस्ट में हो सकता है.