विशेष संवाददाता
गाज़ियाबाद । पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा द्वारा कानून व्यवस्था को मजबूत रखने और आगामी चुनाव को ध्यान में रखते कुछ पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किए गए हैं। इसी क्रम में पांच एसीपी के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।
किसे कहाँ मिली जिम्मेदारी
तबादले के बाद अंकुर विहार के एसीपी रवि प्रकाश का तबादला होने के उपरांत कार्यकारी के तौर पर रितेश त्रिपाठी को एसीपी अंकुर विहार बनाया गया था। अब स्थाई तौर पर भास्कर वर्मा एसीपी अंकुर विहार बनाए गए हैं। वहीं एसीपी ट्रैफिक के तौर पर कार्यभार संभाल रहे रितेश त्रिपाठी को एसीपी क्राइम के पद पर तैनात किया गया है। एसीपी प्रोटोकॉल के तौर पर कार्यरत प्रियांश्री पाल को एसीपी ट्रैफिक का कार्यभार दिया गया है। नवनियुक्त एसीपी जियाउद्दीन को एसीपी लेखा के तौर पर तैनाती मिली है। इसके अलावा एसीपी क्राइम के पद पर तैनात अजीत कुमार रजक अब एसीपी कार्यालय पर अपनी सेवाएं देंगे।
ग्रामीण जोन में भी हुए तबादले
पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा द्वारा कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं और तमाम व्यवस्थाओं को बनाने का कार्य भी कर रहे हैं। इसके अलावा अभियोजन कार्यालय समेत पुलिस लाइन और देहात जोन में बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मचारियों के तबादले भी किए गए हैं। जिनमें पांच सब इंस्पेक्टर को देहात जोन में भेजा गया है। वही कांस्टेबल हेड कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल समेत अन्य पुलिस कर्मचारियों को भी देहात जोन में अलग-अलग नई तैनाती मिली है। जहां सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह को अभियोजन कार्यालय से चुनाव कार्यालय डीसीपी ग्रामीण के यहां तैनाती मिली है। वहीं उप निरीक्षक अशोक कुमार को अभियोजन कार्यालय से थाना निवाड़ी भेजा गया है।
उप निरीक्षक जियाउद्दीन को अभियोजन कार्यालय से महिला थाने में तैनाती मिली है। वहीं उप निरीक्षक फारुख हुसैन को अभियोजन कार्यालय से थाना भोजपुर में तैनाती दी गई है। उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह को अभियोजन कार्यालय से कार्यालय डीसीपी ग्रामीण में तैनाती दी गई है। इसके साथ ही लोनी थाने को पिंक बूथ सहित चार पुलिस कर्मचारी दिए गए हैं। ट्रॉनिका सिटी को भी तीन पुलिस कर्मचारियों, लोनी बॉर्डर को एक हेड कांस्टेबल क्राइम के तौर पर पुलिस कर्मचारी मिला है। अंकुर विहार को भी दो पुलिस कर्मचारी दिए गए हैं। मसूरी थाने को चार पुलिस कर्मचारियों की नवीन तैनाती मिली है।