संवाददाता
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत की बात की जाती है। गाजियाबाद के चिरंजीव विहार स्थित अवंतिका सेकंड के लोगों ने प्रधानमंत्री के इस नारे को चरितार्थ करके दिखाया है। कॉलोनी में कई वर्षों से टूटी पड़ी सड़क को जब जनप्रतिनिधि नहीं बना पाए तो लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर नारे को अपनाते हुए इसे बनकर तैयार कर दिया। साथ ही इस रोड पर आत्मनिर्भर मार्ग का बोर्ड भी लगा दिया।
यह है पूरा मामला
गाजियाबाद की अवंतिका सेकंड कॉलोनी में लगभग 2 किमी का मुख्य मार्ग टूट चुका था। जिस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा जनप्रतिनिधि से बार-बार शिकायत करने के बावजूद सड़क नहीं बन पा रही थी। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर नारे को चरितार्थ करते हुए इस रोड को बनाने का निर्णय लिया।
हर घर से मिली मदद
लगभग 2 किलोमीटर लंबी आरसीसी की रोड बनाने के लिए 27 लाख रुपए का खर्च आया। जिसे लोगों ने चंदा इकट्ठा करके वहन किया। इसके लिए स्थानीय निवासी कैलाश मंगला ने पांच लाख रुपये की निधि देकर इसकी शुरुआत की। अब रोड बनकर तैयार है। इस पर आत्मनिर्भर मार्ग का बोर्ड लगा दिया गया है। इस बोर्ड को देखकर जनप्रतिनिधियों को बेशक शर्म नहीं आए, लेकिन स्थानीय लोग गर्व से इस रोड पर चलने का अनुभव कर रहे हैं।
27 लाख रुपये से बनाई सड़क
चिरंजीव विहार और अवंतिका के पार्षद मनोज त्यागी ने बताया कि अवंतिका सेकंड कॉलोनी नगर निगम को हैंडओवर नहीं हुई है। जिस कारण यह कॉलोनी अभी भी बिल्डर के पास है। स्थानीय लोगों ने मिलकर जब बिल्डर से रोड को बनाने का आग्रह किया तो उसने बताया कि कॉलोनी के लोग मेंटेनेंस चार्ज नहीं दे रहे हैं, जिस कारण यह नहीं बनाई जा सकती। इसके बाद टूटी सड़क को बनाने का निर्णय लोगों द्वारा लिया गया और यहां दो सड़के स्थानीय निवासियों द्वारा अपने पैसे से बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि एक सड़क पर 12 लाख रुपये का खर्च आया है जबकि दूसरी सड़क को बनाने में 15 लाख रुपये का खर्च आया है। 2 किमी लंबी दोनों सड़कों को बनाने में कुल 27 लाख रुपये खर्च किए गए है।