संवाददाता
गाजियाबाद। भाजपा पश्चिम क्षेत्र कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को वसुंधरा स्थित सिल्वर स्पून बैंक्वेट हॉल में होगी। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा, प्रदेश अध्यक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह के साथ पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, सभी सांसद, विधायक, सभी लोकसभा सीटों के प्रभारी, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल होंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा पश्चिम क्षेत्र की कार्यकारिणी की बैठक गाजियाबाद में की जा रही है। इसकी व्यवस्था के लिए महानगर इकाई को जिम्मेदारी सौंपी गई है। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि दो सत्रों में होने वाली बैठक में 350 के करीब पार्टी के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार, बैठक में पश्चिम क्षेत्र की उन सीटों पर जीत के मंत्र पर चर्चा होगी, जहां 2019 के चुनाव में भाजपा जीत नहीं पाई थी। इन सीटों पर भाजपा की ओर से संभावित प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा होगी।
बैठक में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री की चुनावी सभाओं को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा। कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन हो जाने के बाद उत्पन्न नए राजनीतिक समीकरण के बाद भाजपा की चुनावी नीति में बदलाव भी किया जा सकता है। त्रिकोणीय मुकाबले में पार्टी की जीत कैसे हो सकती है, इस पर सभी की राय ली जाएगी। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश की सभी 27 सीटों को अपनी झोली में करने के लिए लोकसभा सीट वार नीति बनाई है।
इनमें उन सीटों पर ज्यादा फोकस रहेगा, जहां पिछले चुनाव में पार्टी जीत नहीं पाई थी। पश्चिम क्षेत्र भाजपा कार्यसमिति की बैठक के दूसरे सत्र में अभियान और चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई है। सूत्रों के अनुसार, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को तैयारी रिपोर्ट के साथ शामिल होने को कहा गया है।