संवाददाता
गाज़ियाबाद। भव्य भगवान परशुराम मंदिर पुरा महादेव की प्राण प्रतिष्ठा का एक भव्य दृश्य आज दिखाई दिया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य यजमान अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित शिवमोहन भारद्वाज सपत्नी निराहार रहकर प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित रहे, सरूरपुर निवासी आदेश फौजी, बॉबी शर्मा, अशोक कृष्णत्रे, सुरेश चंद कौशिक, जितेंद्र प्रसाद शर्मा इस भाव मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने।
अलीगढ़ से पधारे पंडित पूर्णानंद जी महाराज व उनके शिष्य गणों एवं आचार्य द्वारा इस प्राण प्रतिष्ठा का 5 दिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रताल धाम से पधारे पुष्कर कृष्ण जी महाराज इस कार्यक्रम में 5 दिन तक निराहार रहकर व्रत रखकर परशुराम खेड़े पर उपस्थित रहे और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं परशुराम धाम मुरादनगर के महंत पंडित रमाशंकर उपाध्याय भी इस कार्यक्रम में 5 दिन तक उपस्थित रहे। पुरा महादेव से आसपास के क्षेत्र के गणमान्य पंडितों ने 5 दिन तक भगवान की आराधना की और उस जाप को भगवान को समर्पित किया। आज दिनांक 22 फरवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस भव्य मंदिर निर्माण में पूरे भारतवर्ष से सभी जाति के सम्मानित दानदाताओं ने अपनी नेक कमाई से दान देकर परशुराम खेड़ापुरा महादेव का जीणोद्धार किया है। भगवान परशुराम उनकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे। इस मंदिर में भगवान शिव परिवार के अतिरिक्त ब्रह्मा ,विष्णु, महेश एवं भगवान परशुराम की सवा सात फुट उची ध्यान मुद्रा की प्रतिमा स्थापित की गई है।