संवाददाता
गाजियाबाद। तीन दिन बाद जनसुनवाई के लिए डीएम कार्यालय में आज बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। रविवार के सार्वजनिक अवकाश के बाद सोमवार को ग्रांउड ब्रेकिंग सेरेमनी और मंगलवार को समाधान दिवस के चलते आज तीन दिन बाद डीएम इन्द्र विक्रम सिंह जनसुनवाई के लिए अपने कार्यालय में मौजूद रहे। इसके चलते सुबह से ही लोग डीएम कार्यालय पहुंचना शुरू हो गए थे। भीड़ का आलम यह रहा कि लोगों की डीएम कार्यालय के सामने लम्बी लाइन लग गई। सुरक्षा कर्मियों ने लाइन लगाकर लोगों को एक-एक डीएम से मिलवाया। इसके बाद भी निरंतर अपनी समस्याओं को लेकर लोगों को आना लगा रहा है। बता दें कि डीएम हर दिन सुबह दस बजे से १२ बजे तक जनसुनवाई करते हैं। लेकिन पिछले तीन दिन से वह अन्य कार्यो में व्यस्त रहने के चलते जनसुनवाई नहीं कर पा रहे थे।
हालांकि उनकी अनूपस्थिति में अधीनस्थ अधिकारी समस्याएं सुन रहे थे। लेकिन आज डीएम के स्वंय उपस्थित होने पर लोगों की भीड़ अपनी समस्याएं लेकर पहुंची। डीएम द्वारा सभी शिकायतों को सुना गया। इस दौरान एडीएफ फाइनेंस सौरव भट्ट भी मौजूद रहे।