latest-newsएनसीआर

दिल्ली में भारत बंद रहा बेअसर, देखें NCR के शहरों में कैसा हाल

संवाददाता

नयी दिल्ली। हरियाणा-पंजाब सीमा पर जारी किसानों की दिल्ली कूच की जिद के बीच आज संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुलाए गए भारत बंद का एनसीआर में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। किसान आंदोलन के कारण पहले से ही किले में तब्दील हो चुकी दिल्ली में दाखिल होने के लिए आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारत बंद के चलते आज दफ्तर जाने वालों को भी जाम का सामना करना पड़ा। हालांकि, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट) ने यह साफ कर दिया था कि किसानों की ओर से शुक्रवार 16 फरवरी को बुलाए गए भारत बंद में व्यापारी शामिल नहीं होंगे और देशभर में सभी बाजार आम दिनों की तरह खुले रहेंगे तथा सामान्य रूप से कारोबार होगा।

दिल्ली-एनसीआर में भारत बंद का कहां कितना असर रहा और कहां-कहां पर बाजार बंद और धरना-प्रदर्शन हुए बताते है । कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि व्यापारी भारत बंद के दौरान व्यापारी संस्थानों को खुला रखा गया और जनता को आवश्यक सामग्री और सेवाओं की उपलब्धता कराई गई । किसानों के भारत बंद के आह्वान बावजूद ग्राहकों की सेवा करने और आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए अपनी दुकानें खुली रखी। कैट ने देश भर में व्यापारियों से कहा है कि वे सतर्क रहें और भारत बंद के दौरान अपने संस्थानों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। संगठन के सदस्यों से स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए किसी भी तरह का अवरोध पैदा नहीं होने दिया।

हरियाणा-पंजाब सीमा पर जारी किसानों की दिल्ली कूच की जिद के बीच आज संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुलाए गए भारत बंद का एनसीआर में मिला जुला असर देखने को मिला । किसान आंदोलन के कारण पहले से ही किले में तब्दील हो चुकी दिल्ली में दाखिल होने के लिए आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारत बंद के चलते आज दफ्तर जाने वालों को भी जाम का सामना करना पड़ा। सभी बाजार आम दिनों की तरह खुले रहें तथा सामान्य रूप से कारोबार हुआ ।

दिल्ली के ईडीएम मॉल से मुर्गा मंडी होते हुए यूपी गेट की ओर जाने वाले मार्ग का यातायात रोका गया। केवल स्थानीय लोगों अथवा अति आवश्यक वाहनों को जाने की अनुमति रही । किसी भी तरह के उपद्रव से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान भी तैनात रहे।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर से वाहनों के दिल्ली से यूपी आने-जाने की अनुमति रही । हालांकि, यूपी से दिल्ली की ओर आने वाले के कैरिजवे पर जेसीबी, दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर, एमसीडी के कूड़ा डंपर, वज्र और दंगा नियंत्रण वाहन इत्यादि तैनात थे, जिससे उपद्रव की स्थिति में आवश्यकता पड़ने पर फ्लाईओवर को भी बंद किया जा सके।

भारत बंद के समर्थन में सैकड़ों की तादाद में किसानों ने ग्रेटर नोएडा में जुलूस निकाल कर नारेबाजी कर सरकार से किसानों की मांगें पूरी करने की अपील की। नोएडा सेक्टर 24 स्थित NTPC के पास किसानों ने रैली निकाली।

किसानों और मजदूरों की कई मांगों और मुद्दों को लेकर मजदूर संगठनों व संयुक्त किसान मोर्चा के संयुक्त आह्वान पर हो रही देशव्यापी हड़ताल के तहत आज नोएडा के सेक्टर-8 स्थित सीटू कार्यालय पर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त सहित दर्जनभर कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कार्यालय अरेस्ट कर रखा है और उन्हें जुलूस निकलने से रोक दिया है। एसीपी ने मौके पर जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन लिया। सीटू कार्यकर्ता कार्यालय पर ही बैठकर विरोध प्रदर्शन करते रहे।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अट्टा मार्केट को बंद कराकर धरना-प्रदर्शन किया।

फरीदाबाद में भारत बंद में बसें नहीं चलने से यात्री परेशान

देशव्यापी हड़ताल को लेकर शुक्रवार को हरियाणा रोडवेज बस अड्डा बल्लभगढ़ से किसी भी रोड पर बस नहीं चली और रोडवेज कर्मचारी बस अड्डे पर धरना प्रदर्शन करते रहे। इससे यात्री परेशान रहे। उन्होंने निजी बसों का सहारा लिया। हालांकि, रोडवेज प्रबंधक लेखराज का दावा है कि उन्होंने दर्जन पर से अधिक बसें एनआईटी बस स्टैंड अलग-अलग जगह से विभिन्न रूट पर उतार दी हैं। बता दें कि रोडवेज प्रशासन ने 75 वर्षों को पहले ही प्रधानमंत्री की रैली में भेजा हुआ था इसी कारण बसों की कमी भी नजर आई। बस की हड़ताल की कारण यात्रियों को निजी बसों और निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा रहा है।

संयुक्त रूप से मजदूर किसान की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में सीटू यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा मेरठ रोड पर जुलूस निकाला गया, जिसमें मुख्य रूप से जेपी शुक्ला, कृष्ण सिंह, टीपी सिंह, सुशील चौधरी, ऋषिपाल सिंह, सुमन भारती आदि उपस्थित रहे।

नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर पर अभी दिल्ली पुलिस की तरफ से सड़क के कुछ हिस्से में बैरिकेडिंग लगाई गई। इससे नोएडा एरिया में जाम लगना शुरू हो गया। अभी तक नोएडा से सामान्य रूप से दिल्ली की तरफ ट्रैफिक जा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com