संवाददाता
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती है. क्योंकि, क्राइम ब्रांच की टीम अरविंद केजरीवाल को इन्वेस्टीगेशन जॉइन करने के लिए नोटिस देने उनके आवास जब मर्जी पहुंच सकती है. आम आदमी पार्टी ने प्रेस कोंफ्रेंस करके बीजेपी के ऊपर 7 विधायकों को 25-25 करोड़ में खरीदने का आरोप लगाया था.
इसी के साथ दिल्ली की मंत्री आतिशी को भी जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा. आतिशी ने ही बीते सोमवार को मीडिया के सामने ब्यान देकर बीजेपी पर आरोप लगाया था और कहा था कि समय आने पर सबूत भी देंगे. आतिशी ने इस पूरे मामले को ‘ऑपेरशन लोटस 2.0’ का नाम दिया था. दरअसल, इससे पहले भी आम आदमी पार्टी बीजेपी पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगा चुकी है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के acp पंकज अरोड़ा जब अपनी टीम के साथ cm हाउस पर सीएम को नोटिस देने पहुंचे तो उनके स्टाफ से जबरदस्त झड़प हुई। पुलिस टीम सीएम से मिलकर उन्हें ही नोटिस देना चाहती थी लेकिन स्टाफ का कहना था कि किसी भी कानून में नहीं लिखा है की नोटिस उसी व्यक्ति को देना जरुरी है जिसके नाम पर है। लम्बे समय तक हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद क्राइम ब्रांच की टीम स्टाफ को पूछताछ का नोटिस देकर वापस लौट गई।