संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए गृह मंत्रालय लगातार सीनियर अफसरों को इधर से उधर तैनात कर रहा है। इसी क्रम में एजीएमयूटी कैडर के उन सात पुलिस अफसरों को दूसरे प्रदेशों में तैनाती दी गई है, जिन्होंने दिल्ली में तैनाती का समय पूरा कर लिया था। जबकि पांच आईपीएस जो दिल्ली से बाहर अन्य केंद्र शासित प्रदेशों में तैनात थे, उन्हें दिल्ली में तैनाती मिली है। केंद्र शासित प्रदेशों में तैनात पांच आईपीएस अफसरों की भी अदला-बदली की गई है। गृहमंत्रालय ताजा आदेश में कुल 17 आईपीएस अफसर को इधर से उधर किया गया है।
गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक मिजोरम में तैनात 1996 एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अजय चौधरी को दिल्ली वापस बुलाया गया है। दिल्ली में क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी और 1999 बैच के आईपीएस विवेक किशोर को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है। 2001 बैच के सिंधु पिल्लई को दिल्ली से अंडमान निकोबार, 2004 बैच के धीरज कुमार को दिल्ली से मिजोरम, इसी बैंच के डॉ. अजीत कुमार सिंगला को दिल्ली से पुडुचेरी, गोवा में तैनात तेज तर्रार महिला आईपीएस असलम खान को गोवा से दिल्ली भेजा गया है। 2008 बैच के चिन्मय बिस्वाल को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश, जबकि अरुणाचल प्रदेश में तैनात आसिफ मोहम्मद अली को दिल्ली बुलाया गया है। 2011 बैच के इंगित प्रताप सिंह को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश, 2012 बैच के अभिषेक धानिया को गोवा से दिल्ली, 2012 बैच के निधीन बालन को गोवा से दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश में तैनात 2015 बैच के रोहित राजवीर सिंह को गोवा, अरुणाचल में ही तैनात 2017 बैच के राहुल गुप्ता को भी गोवा भेजा गया है। इनके अलावा लद्दाख में तैनात 2017 बैच के अनायत अली चौधरी को जम्मू कश्मीर, अंडमान में तैनात कलईवन आर को पुडुचेरी, 2019 बैच की महिला आईपीएस श्वेता के स्वाथन को दिल्ली से अंडमान और जम्मू कश्मीर में तैनात शिवकुमार को लद्दाख भेजा गया है।