संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद में एसीपी के पद पर तैनात यूपी की तेज-तर्रार पुलिस ऑफिसर अपने कार्य के प्रति काफी संजीदा हैं। वर्दी से उनका लगाव बचपन से ही रहा है। पिता आर्मी से रिटायर हो चुके हैं। अपने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाली लेडी कॉप अपनी सुंदरता को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके फॉलोअर्स उनके पोस्ट को खूब पसंद करते हैं।
आर्मी बैकग्राउंड से नाता रखने वाली प्रियाश्री पाल के पिता आर्मी से सूबेदार मेजर के पद से रिटायर्ड हैं। वर्दी से उनका लगाव बचपन से रहा है। इसी सपने को पूरा करने के लिए वे आईपीएस ऑफिसर बनीं। वर्ष-2018 में पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाली प्रियाश्री पाल का एकेडमिक रिकार्ड भी काफी अच्छा रहा है। बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे एक एमएनसी में बतौर क्लीनिकल स्पेशलिस्ट के पद पर कार्य कर चुकी हैं। इसी के साथ वे इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। प्रियाश्री यूपी की सबसे खूबसूरत महिला अधिकारी मानी जाती हैं।
सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स
प्रियांशी पाल अपनी सुंदरता को लेकर भी सोशल मीडिया में काफी फेमस हैं। उन्हें यूपी पुलिस में सबसे सुंदर ऑफिसर माना जाता है। सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर उनके 28 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। वर्दी के साथ कैजुअल लुक में उनके द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं। प्रियाश्री घुड़सवारी का भी शौक रखती हैं। वे यूपी पुलिस की परेड भी लीड कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने घोड़े की सवारी करते हुए फोटो पोस्ट की है, जो काफी पसंद की जा रही है। उन्हें काले चश्मे भी खूब पसंद हैं।
गाजियाबाद में मिली है तैनाती
प्रियाश्रीपाल शादीशुदा हैं। उनकी एक छोटी बेटी भी है, जिसका नाम ओशी है। उनकी पहली पोस्टिंग वाराणसी में एसीपी के पद पर हुई थी। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वाराणसी के बाद अब उनकी पोस्टिंग गाजियाबादकमिश्नरेट में हुई है। एसीपी एलआईयू के पद पर तैनात डिप्टी एसपी प्रियाश्री पाल को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में ही एसीपी के रूप में नई तैनाती दी गई है।