फ़ाऊंडेशन पूरे देश मे 365 दिनों तक उत्सव के रूप में मनायेगी
संवाददाता
नई दिल्ली। अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत ‘ग्लोबल इण्डियन फ़ाऊंडेशन’ द्वारा V3S मॉल निर्माण विहार पर क़रीब 1100 राम भक्त परिवारों के लिए ‘विशेष खाद्य सामग्री वितरण’ की। फ़ाउन्डेशन के चेयरमैन श्री नवीन कुमार जिंदल ने वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि श्री अयोध्या धाम विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल के रूप में स्थापित होने जा रहा है आने वाले कई वर्षों तक श्री रामलला के दर्शन के साथ साथ अयोध्या नगरी को देखने वालों की लम्बी क़तारें यू ही लगी रहेगी ऐसे में ग्लोबल इण्डियन फ़ाऊंडेशन पूरे देश मे 365 दिनों तक उत्सव के रूप में मनायेगी।
नवीन कुमार ने कहा कि इस युग के अवतारी पुरूष श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी द्वारा श्री श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले स्वच्छता का जो मार्ग हमको दिखाया है (जिसमें विशेषकर मंदिरों और उसके आसपास का स्थान) उसका हमको अपने नियमित कार्य के साथ निभाना है। सब स्वस्थ और सुरक्षित रहे हैं इसे उद्देश्य से डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से फ़ाऊंडेशन ने आज 1100 परिवारों के लिए विशेष खाद्य सामग्री का वितरण किया इस अवसर पर विशेष खबर मीडिया समूह के प्रधान संपादक विनीत पाराशर, अश्वनी गुप्ता, राजेश साहनी, प्रवेश गर्ग, दीपक गर्ग और अलका सक्सेना आदि महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे