संवाददाता
गाजियाबाद । गाजियाबाद में डॉग बाइट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला राजनगर एक्सटेंशन स्थित सोसायटी का है जहां पार्क में खेल रहे बच्चे पर कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर दिया। पार्क में घूम रहे एक व्यक्ति ने कुत्तों को भगाकर बच्चे की जान बचाई। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज से मामला सामने आया है। कुत्ते के काटने से बच्चे के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हो गए हैं। बच्चे के पिता का कहना है कि उसके घाव से दो दिन तक खून निकलता रहा।
यह है पूरा मामला
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडीपी सोसाइटी से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। सोसायटी के पार्क में खेल रहे ढाई वर्ष के बच्चे को कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। अचानक हुए हमले से बच्चा घबरा गया और जमीन पर लेट गया। इस दौरान 6 से 7 कुत्तों ने बच्चों को काटना शुरु कर दिया, बच्चे के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हो गए। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में घूम रहे एक व्यक्ति ने दौड़कर कुत्तों को भगाया और बच्चे की जान बचाई।
सोसाइटी में कुत्तों का आतंक
बच्चों के पिता अंकुर शर्मा का आरोप है कि सोसाइटी में नगर निगम से कुत्तों की शिकायत करने पर डॉग लवर्स उन्हें निशाना बनाते हैं। जिस कारण सोसाइटी के आसपास और अंदर कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। अंकुर शर्मा ने बताया कि बच्चे को कुत्ते के झुंड द्वारा घायल करने की शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री से जनसुनवाई पोर्टल पर की हैं। तीन माह पहले भी एक इसी प्रकार का मामला सामने आया था। जब एक कुत्ते के काटे जाने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। उस बच्चे का इलाज दिल्ली के एम्स में भी किया गया था, लेकिन शरीर में रेबीज फेल जाने के कारण बच्चे की मौत हो गई थी।