संवाददाता
गाजियाबाद । मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव निवासी उमेश उर्फ कुकी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। उनके पुत्र आशु चौधरी का आरोप है कि वे पैसों का तकादा लेकर प्रॉपर्टी डीलर के घर साइकिल से गए थे। उसके बाद वे घर वापस नहीं लोटे। प्रॉपर्टी डीलर का कहना है कि उमेश उनके घर नहीं आए थे। जबकि उनकी साइकिल प्रॉपर्टी डीलर के घर से बरामद हुई है। प्रॉपर्टी डीलर से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि किसान ने उसके घर आकर आत्महत्या कर ली, जिससे वह डर गया और उसने लाश को ठिकाने लगा दिया।
मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र स्थित सदरपुर ग्राम निवासी 53 वर्षीय उमेश उर्फ कुकी किसान थे। उमेश के पुत्र आशू चौधरी का आरोप है कि 10 वर्ष पूर्व उनके पिता उमेश ने 23 लाख रुपए में एक प्लॉट बेचा था। उन्होंने 23 लाख रुपए गोविंदपुरम निवासी प्रॉपर्टी डीलर नीरज कौशिक को दे दिए। नीरज कौशिक ने वादा किया था कि वह इन रुपयों को अपने काम में लगाएगा और मुनाफे सहित पूरे रुपये वापस कर देगा। 10 वर्ष में नीरज कौशिक ने किसान उमेश को केवल 8 लाख रुपये वापस किए, जबकि उस पर अभी 15 लाख रुपए बकाया है।
सीसीटीवी से खुला राज
उमेश के पुत्र आशु चौधरी ने आरोप लगाया कि 11 जनवरी की सुबह 8 बजे 15 लाख रुपए का तकादा लेकर उसके पिता साइकिल से प्रॉपर्टी डीलर के घर गए थे। उसके बाद वे घर वापस नहीं लौटे। उनके गुम होने की सूचना पुलिस को दी गई। उसके बाद प्रॉपर्टी डीलर से जब पुलिस ने पूछा तो वह मुकर गया। उसने बताया कि उमेश उसके घर नहीं आए थे। जबकि प्रॉपर्टी डीलर के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में वे सुबह 8 बजकर 53 मिनट पर प्रॉपर्टी डीलर के घर के अंदर जाते हुए दिखाई दिए दे रहे हैं। मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर जब सख्ती से पूछताछ की, तब प्रॉपर्टी डीलर नीरज कौशिक ने पुलिस को बरगलाते हुए दो कहानी सुनाई।
प्रॉपर्टी डीलर ने सुनाई कहानी
पहली कहानी के अनुसार, उसने बताया कि किसान उसके घर जहर खाकर आया था और उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरी कहानी में प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि वह उसके घर आया और फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। नीरज ने बताया कि वह डर गया और उसने लाश को मुरादनगर स्थित गंग नहर में बहा दिया।
पुलिस का एक्शन
डीसीपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने इस केस को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। किसान के शव को गंग नहर में तलाशने के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया है। दूसरी तरफ लापता हुए किसान उमेश का शव कई दिन बाद भी बरामद न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को मधुबन बापूधाम थाने का घेराव कर दिया। नाराज ग्रामीणों ने तीन घंटे तक थाने पर हंगामा किया।किसान के पुत्र आशू चौधरी का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर नीरज कौशिक पर पूर्व में भी मधुबन बापूधाम में अपहरण सहित 6 केस चल रहे हैं।