टीला मोड़ पुलिस ने चंद घंटो में सुलझाई युवक की हत्या की गुत्थी, तीनों कातिल दोस्त गिरफ्तार
संवाददाता
गाज़ियाबाद । टीला मोड पुलिस ने कुछ ही घंटो के भीतर युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है। कुछ घंटे पहले ही सकीना नाम की महिला ने अपने 26 वर्षीय बेटे सैफुल्लाह की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने की सूचना थाना टीला मोड़ के एसएचओ राजकुमार गिरी को दी थी। थाना प्रभारी ने मुकदमा पंजीकृत करने के बाद तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी और सर्विलांस के माध्यम से अपनी टीम के साथ तीन आरोपियों इमरान, रजब और नईम को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है। जांच में सामने आया कि हत्या चोरी के एक मामले में हो रही बदनामी को लेकर की गई थी।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी रजब हत्या करने वाले दोनों उसके दोस्त हैं। सभी स्मैक पीने के आदी हैं। कुछ दिन पहले सैफुल्लाह के घर से 29 हजार रुपये चोरी हो गए थे। इस मामले में नईम और रजब पर चोरी का आरोप लगा था। मामले का समझौता पैसे वापस करने की शर्त पर हो गया था। परंतु, चोरी का आरोप लगने के कारण रजब और नईम अपने मोहल्ले में हुई बेइज्जती का बदला सैफुल्लाह से लेना चाहते थे। रजब ने बताया कि इमरान का परिवार शादी के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। इमरान अपने घर पर अकेला था। जिसका फायदा उठाकर रजब और नईम ने सेफुल्लाह को रात 8 बजे इमरान के घर पर बुला लिया। एक साथ स्मैक पीने के बाद चोरी की घटना को लेकर उनका सैफुल्लाह से विवाद होने लगा। इस दौरान नईम ने गुस्से में आकर सैफुल्लाह के सिर में ईट मार दी और इमरान ने पत्थर का टुकड़ा मार दिया। पत्थर लगने के बाद सैफुल्लाह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, इसके बाद तीसरे साथी ने अपनी जेब से सर्जिकल ब्लेड निकालकर सैफुल्लाह की गर्दन पर वार कर दिया। सैफुल्लाह की लगभग 10 बजे मौत हो गई। तीनों अभियुक्त सैफुल्लाह के शव को ठिकाने लगाने के लिए मोहल्ले वालों के सोने का इंतजार करने लगे। देर रात करीब 2 बजे सैफुल्लाह के शव को एक प्लास्टिक के कट्टे में रखकर अपने घर के बाईं तरफ जफरुद्दीन सैफी के मकान के नीचे दुकान के सामने रखे काउंटर में छिपा दिया। किसी को शक ना हो, इसलिए तीनों अभियुक्त गांव में ही इधर-उधर घूमते रहे।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि इस पूरे मामले में 29 हजार रुपए की चोरी के आरोप लगने के बाद घटना को अंजाम दिया गया। तीनों आरोपियों पर दिल्ली एनसीआर में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। सभी नशे के आदी हैं। तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।