संवाददाता
गाज़ियाबाद। वाहनों को रोक कर चेकिंग कर रही मसूरी थाना क्षेत्र की पुलिस पर एक मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। फायरिंग करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक चोरी की मोटरसाइकिल और गोकशी करने के उपकरण बरामद किए गए हैं। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर दो बदमाश भागने में कामयाब रहे।
एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश की पहचान हापुड़ निवासी जुनैद के रूप में हुई है। पकडे गए बदमाश ने बताया कि उनके गिरोह द्वारा 20 जनवरी की रात में गोविन्दपुरम ओवरब्रिज के नीचे बैल चोरी करके खेत में ले जाकर गोकशी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाबत आवेदक ने मसूरी पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। मसूरी थाना पुलिस इस केस के आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
मसूरी के एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों से सिकरोडा के जंगल में आउटर पर मुठभेड़ हो गयी। बदमाशों द्वारा एसएचओ नरेश शर्मा के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। थाना पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गौकश हापुड़ निवासी जुनैद कुरैशी पुत्र रईस कुरैशी पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
गिरफ्तार आरोपी जुनैद के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व थाना विजयनगर से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल और गोकशी की घटना में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने भागे हुए दोनों साथियों के नाम अमन पुत्र अख्तर निवासी पुराना बाजार सिकन्दर गेट थाना कोतवाली हापुड़ तथा दूसरा आदिल पुत्र मेहर इलाही निवासी मती कालोनी सिकन्दर गेट गली 5 थाना कोतवाली नगर हापुड़ बताया है। दोनों बदमाश कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर मधुबन बापूधाम की तरफ भागने में सफल रहे। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।