latest-newsअपराधएनसीआरदिल्ली

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाला आरोपी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा

संवाददाता

नई दिल्ली। दक्षिण भारत की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाले युवाओं को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की आई फ़ेसओ (इंटेलिजेंस फ्रैगम्सन एंड स्ट्रैटेजिक आपरेशन) ने गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल सेल के इंजीनियर माइकल तिवारी ने बताया कि दक्षिण भारत के ही किसी स्पेशल कंपनी ने मंदाना का डिपफेक वीडियो बनाया था।

आंध्र प्रदेश का रहनेवाला है आरोपी

दिल्ली पुलिस ने मामले में आरोपी ईमानी नवीन को गिरफ्तार किया है, जो आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के पालापारू गांव का रहनेवाला है। उसकी उम्र 24 साल है। इसी ने मंधाना के डीपफेक वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।

फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बनाया वीडियो

डीसीपी आईएफएसओ यूनिट हेमंत तिवारी ने कहा, ‘हमने मुख्य आरोपी 24 वर्षीय ईमानी नवीन को आंध्र प्रदेश के गुंटूर से गिरफ्तार किया है। उसके पास से लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उसका डिलीट किया गया डेटा भी रिकवर किया जा रहा है। उसने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का फैन पेज बनाया और अन्य दो हस्तियों के दो और फैन पेज भी बनाएं। इसकी डीपफेक वीडियो भी बनाया।

मामले में पहले भी हुई थी गिरफ्तारी

बता दें, रश्मिका का वीडियो छह नवंबर पर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर आइएफएसओ ने अज्ञात के खिलाफ जालसाजी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी और 66ई के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के विभिन्न कंपनियों को पत्र लिख जानकारी मुहैया कराने को कहा था। पुलिस ने बीते दिनों बिहार से एक शख्स को गिरफ्तार किया था।

एसीपी मनोज कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर हंसराज स्वामी और एसआई कपिल यदुवंशी की टीम ने जाँच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है ।

डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान कथित डीपफेक वीडियो से संबंधित 500 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट का विश्लेषण किया गया। एसीपी विजय गहलावत की देखरेख में साइबर लैब में वीडियो का विश्लेषण किया गया। इस दौरान आईएफएसओ यूनिट ने पूरे भारत के कई सोशल मीडिया अकाउंट धारकों से पूछताछ की और संबंधित जानकारी एकत्र की।

बता दें कि गहन विश्लेषण और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के बाद आखिरकार इंस्टाग्राम पर कथित का अकाउंट ट्रेस कर लिया गया। आगे के विश्लेषण के दौरान, यह पाया गया कि एक ब्रिटिश भारतीय लड़की का मूल वीडियो 9.10.2023 को पोस्ट किया गया था और डीपफेक वीडियो 13.10.2023 को पोस्ट किया गया था। आरोपी की पहचान करने के बाद, एसीपी मनोज कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर हंसराज स्वामी और एसआई कपिल यदुवंशी की एक टीम गुंटूर, आंध्र प्रदेश पहुंची और कथित ईमानी नवीन पुत्र स्वर्गीय संबाशिव राव इमामी को ढूंढ निकाला, जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह एक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का बहुत बड़ा प्रशंसक है और उसने एक फैन पेज बनाया और चलाया है। कथित तौर पर अन्य दो प्रसिद्ध हस्तियों के दो और फैन पेज भी बनाए गए। वह तीनों पेजों का प्रबंधन कर रहा था और डीप फेक वीडियो अपलोड कर रहा था। दो और फिल्मी सितारों के फैन पेज के फॉलोअर्स तो लाखों में हैं लेकिन रश्मिका मंदाना के सिर्फ 90 हजार ही थे।

रश्मिका मंदाना के पेज के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए, उसने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाया और इसे 13.10.2023 को फैन पेज पर पोस्ट किया। इस डीपफेक वीडियो की वजह से दो हफ्ते के अंदर इस पेज की फैन फॉलोइंग 90,000 से बढ़कर 1,08000 हो गई ।
बाद में जब उन्हें एहसास हुआ कि यह एक राष्ट्रीय सनसनी बन गई है। उन्होंने उक्त डीपफेक वीडियो के खिलाफ प्रसिद्ध फिल्मी सितारों के ट्वीट भी देखे। उन्होंने डरकर इंस्टाग्राम चैनल से उक्त पोस्ट डिलीट कर दी और इंस्टा चैनल का नाम भी बदल दिया। उन्होंने अपने उपकरणों से प्रासंगिक डिजिटल डेटा भी हटा दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com