latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

सीवर के ओवर फ्लो से बीजेपी नेता की बिल्डिंग से सटी कालोनी के लोगों का जीवन बना नरक  

विशेष संवाददाता

गाजियाबाद । अयोध्‍या के श्रीराम मंदिर में राम लला के प्रतिष्‍ठापन समारोह के बीच  पीएम मोदी की अपील पर देशभर में स्‍वच्‍छता का अभियान चलाया जा रहा है। खुद पीएम मोदी और सूबे के सीएम योगी हाथ में झाडू लेकर सफाई अभियान में जुटे हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्‍टर 10डी में बीजेपी पार्षद के पति के कमर्शियल कॉम्‍पलैक्‍स से निकलने वाला गंदा पानी करीब पांच सौ लोगों के लिए नासूर बन गया है। करीब एक पखवारे से इस बिल्डिंग के सीवर से ओवर फ्लो हो रहे गंदे पानी के कारण कालोनी के मुख्‍य गेट से लेकर पूरी कालोनी जलमग्‍न हो गई है। कई बार शिकायत के बावजूद भी पार्षद व उनके पति लोगों की समस्‍या का समाधान नहीं करा पाने में असफल रहे हैं।

सेक्‍टर 10डी की इस कालोनी में करीब 75 परिवार रहते हैं। कालोनी के मेन रोड से सटे प्रवेश द्वार पर सबसे पहले भारद्वाज स्‍क्‍वायर में ओयो होटल से लेकर एक बैंक्‍वेट और मीडोज नाम का बडा ब्‍यूटी सैलून हैं। जिससे निकलने वाले सीवर और कचरे का पानी कालोनी की सीवर लाइन में गिरता है। इस कचरे के पानी के चलते हर महीने सीवर लाइन चॉक हो जाती है। विगत प्रदंह दिन पहले भी ये लाइन चॉक हो गई और प्रवेश द्वार पर बने सीवर से ओवर फलो होकर पानी पूरी सडक पर फैल गया जिससे कालोनी का प्रवेश द्वार बाधित हो गया। बाद में ये कालोनी के भीतर गलियों में फैल गया। इस बदबूदार पानी के कारण कालोनी के लोग पिछले एक पखवारे से नरकीय जीवन जीने का मशहूर हैं।

सीवर से निकलने वाले पानी के कारण पैदा हाे रहे हालात

दिलचस्‍प बात ये है कि इस इलाके के वार्ड 36 की पार्षद प्रतिभा शर्मा भी एक फर्लांग दूर पर ही रहती है। उनके पति बीजेपी नेता राजीव शर्मा से जब कालोनी के लोगों ने शिकायत की तो उन्‍होंने नगर निगम से सीवर सफाई करने वाली टीम भेजी। लेकिन उन्‍होंने सफाई के नाम पर रस्‍म अदायगी कर काम अधूरा छोड दिया और कहा कि सीवर लाइन बीच से चॉक हो गई है। कालोनी निवासी हरीश ढोढियाल का आरोप है कि सीवर सफाई करने वाली टीम ने लोगों से एक हजार की मांग भी की। चूंकि सीवर लाइन पार्षद के कॉम्‍पलैक्‍स से निकलने वाली गंदगी के कारण चॉक हुई है इसलिए क‍मर्शियल बिडिंग में रहने वाले दुकानदारों को रूपए देने चाहिए। लिहाजा निगम की सीवर सफाई टीम काम को अधूरा छोडकर चली गई।

हरीश ढोढियाल का कहना है कि कि- ‘वे सीवर टैक्‍स देते हैं और उन्‍होंने भाजपा पार्षद प्रतिभा शर्मा को बडी उम्‍मीद से वोट दिया था लेकिन अब उन्‍हीं की बिल्‍डिंग से निकलने वाले सीवर के पानी ने उनकी जिदंगी को बेहाल कर दिया है। एक कालोनी वासी हेमंत शर्मा का कहना है कि जल्‍द समस्‍या का समधान नहीं निकला तो जल्‍द ही गंदगी फैलाने वाली मीडोज सेलून के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

कालोनी के लोग अब पूर्व पार्षद अरविंद चौधरी चिंटू के कामों को भी याद कर रहे हैं जिन्‍हें एक कॉल कर देने भर से वे खुद खड़े होकर लोगों की समस्‍या का निराकरण कराते थे। नई पार्षद न तो इलाके में लोगों से मिलती है  न ही निगम के कर्मचारियों पर उनका कोई बस चलता है।  

कालोनी के लोग अब मुख्‍य मार्ग पर धरना देकर जाम करने की योजना बना रहे हैं ताकि निगम के अधिकारियों  का ध्‍यान उनकी समस्‍या की तरफ आकृषित हो सके और समस्‍या का निदान हो जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com