latest-newsएनसीआरदिल्ली

गाजियाबाद में बड़ा हादसा, गौर एयरोसिटी मॉल का लेंटर गिरा, 1 मजदूर मरा 7 घायल

संवाददाता

गाजियाबाद। गाजियाबाद में सिकंदरपुर हिंडन एयरपोर्ट के पास बन रही गौर एयरोसिटी में निर्माणधीन बिल्डिंग का लेटर गिर गया जिससे वहां काम कर रहे 8 मजदूर इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही 108 की 5 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची तथा मजदूरों को लेकर एमएमजी अस्पताल पहुंची।

एसीपी शालीमार गार्डन ने बताया कि थाना टीला मोड़ में भोपुरा इलाके में गौर एरोसिटी मॉल की दूसरी मंजिल  का लेंटर देर रात गिर गया। जिसमें काम कर रहे करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। लेंटर गिरने के नीचे दबाने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 7 मजदूर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मलबा गिरते ही अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने अन्य कर्मचारी की मदद से घायलों को मलबे से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में मलबे में दबने से एक मजदूर अमरोहा के हसन पुर के रहने वाले अमित (22 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि शाहनूर (20) पुत्र अमानत, शकरीन (18) पुत्र शकील, रामकिशन (20) पुत्र कल्याण सिंह, जैरुल खान (22) पुत्र ईदा हसन, मोवीन (23) पुत्र शौकीन, बबलू (20) पुत्र घसीटा, पप्पू (36) घायल हो गए।

सीएमओ ने घटना स्थल का लिया  जायजा

रात्रि में ही जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भावुतोष शंखधर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चरण सिंह व एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर जयविंदर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। छत गिरने के कारणों का पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com