संवाददाता
नई दिल्ली । नई दिल्ली के भारत मंडपम में गुरुवार को आयोजित अखिल भारतीय स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की घोषणा के दौरान नोएडा को गार्बेज फ्री सिटी के श्रेणी में नोएडा को 5 स्टार रैकिंग का सर्टीफिकेट मिला। यह सर्टीफिकेट केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री हरदीप पुरी ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम को प्रदान किया। दिल्ली के भारत मंडपम में आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों की घोषणा की गई। जबकि दस लाख से ज्यादा आबादी वाले निकाय में गाजियाबाद को देश में 38वां और उत्तर प्रदेश में पहला स्थान मिला है। नगर निगम की रैंकिंग देश में 26 पायदान नीचे गिरी है।
आपको बता दें कि पूर्व वर्ष में 10 लाख की आबादी के वर्ग में नोएडा को 5वां स्थान मिला था। जबकि देश के सभी शहरों की श्रेणी में नोएडा को 11वां स्थान मिला था। यही नहीं इसी वर्ष 5 जनवरी 2024 को नोएडा को पहली बार वाटर प्लस सर्टीफिकेट से नवाजा गया था।
गार्बेज फ्री सिटी में नोएडा को 5 स्टार रैकिंग मिली थी। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम, एसीईओ संजय खत्री, जनस्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह तथा जनस्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक आर.के. शर्मा आदि व अन्य अधिकारी मौजूद थे। खबर लिखे जाने तक कार्यक्रम चल रहा था।
दूसरी तरफ दस लाख से ज्यादा आबादी वाले निकाय में गाजियाबाद को देश में 38वां और उत्तर प्रदेश में पहला स्थान मिला है। नगर निगम की रैंकिंग देश में 26 पायदान नीचे गिरी है।
इससे पहले स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के नतीजों में गाजियाबाद को देश में 12वां और प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था, जो कि अब तक गाजियाबाद की सर्वश्रेष्ठ रैंक थी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के नतीजे जारी होने पर गाजियाबाद देश में 18वें और प्रदेश में दूसरे स्थान पर था।
गुरुग्राम को मिली 140 स्वच्छता रैंकिंग
गुरुग्राम स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर जगह नहीं बन पाया। गुरुग्राम को 140 स्वच्छता रैंकिंग मिली है।
पलवल को प्रदेश में 13वां स्थान
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के नतीजे घोषित हो गए हैं। पलवल को देश में 266वां और हरियाणा में 13वां स्थान मिला है। इससे पहले स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के नतीजों में पलवल को देश मे 218वां व प्रदेश में 15वां स्थान प्राप्त हुआ था।