संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजौरी गार्डन इलाके में हुए शूटआउट में फरार चल रहे नीरज बवाना-नवीन बाली गैंग के फरार बदमाश अखिल उर्फ माया गिरफ्तार किया है। वह एक आदतन अपराधी है और पहले दिल्ली/एनसीआर में हत्या के प्रयास, डकैती, डकैती, चोट, आपराधिक धमकी और शस्त्र अधिनियम आदि के सात आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। आरोपी के पास से .315 बोर की एक सिंगल शॉट पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है ।
डीसीपी स्पेशल सेल साउथ रेंज आलोक कुमार ने बताया कि एसीपी वेद प्रकाश के नेतृत्व में दक्षिणी रेंज, स्पेशल सेल के इंसपेक्टर रणजीत सिंह और सतविंदर सिंह ने नीरज बवाना-नवीन बाली सिंडिकेट के एक फरार गैंगस्टर अखिल उर्फ माया (28) निवासी सोनीपत, हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि अखिल उर्फ माया सेक्टर 18, रोहिणी दिल्ली के पास आएगा। जिसके बाद इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, और सतविंदर के नेतृत्व में हवलदार नवीन, धीरज, हरविंदर, अंकित कुमार, मोहित, और सिपाही राजेश की टीम का गठन किया गया और घटनास्थल पर जाल बिछाया गया।
अखिल उर्फ माया को सेक्टर 18, रोहिणी में देखा गया। पुलिस टीम ने उसे घेर लिया और सरेंडर करने को कहा। हालाँकि, उसने पिस्तौल निकाली और छापा मारने वाली पार्टी की ओर निशाना साधा। टीम ने जवाबी कार्यवाही करते हुए आरोपी को काबू कर उसे निहत्था कर दिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक सिंगल शॉट पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
अखिल उर्फ माया नीरज बवाना-नवीन बाली गिरोह का एक सक्रिय सदस्य है और गिरोह के सदस्यों को रसद और वित्तीय सहायता प्रदान करता है। वह मुकेश उर्फ भोला निवासी जहांगीरपुरी, दिल्ली का बहुत करीबी है, जो इस सिंडिकेट का प्रमुख सदस्य है। 15 दिसंबर 2023 को वह अपने 5-6 साथियों के साथ राजौरी गार्डन इलाके के हैंगओवर क्लब में पहुंचा और गोलियां चलाईं। इस संबंध में थाना राजौरी गार्डन एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले में उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह अन्य दोषियों के साथ फरार हो गया था।