संवाददाता
गाजियाबाद। निजी बिल्डरों के द्वारा विकसित की जा रहीे वेव सिटी एवं सन सिटी से प्रभावित किसानों ने जीडीए का घेराब किया। किसानों ने जीडीए अधिकारियों पर समझौते का पालन न किए जाने का आरोप लगाया। ये भी आरोप लगाया कि बिल्डरों के द्वारा बाउंसरों की मदद से किसानों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस के अतिरिक्त प्रबंध किए गए थे। किसानों के द्वारा जीडीए के गेट के निकट आडे तिरछे टेªक्टर खडे कर दिए जाने से यातायात भी प्रभावित हुआ। इस बीच किसानों ने मांग उठाया कि किसानों के साथ बगैर सहमति के बिल्डरों की संशोधित डीपीआर मंजूर न की जाए।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष लोकेश नागर ने कहा कि किसानों के द्वारा लगातार अपने मुददे उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि साल 2014 के दौरान जो जीडीए अधिकारियों के साथ समझौता हुआ था,उस पर पालन नहीं किया जा रहा है। किसानों को अभी तक न तो उचित मुआवजा दिया गया है और न ही विकसित प्लाट ही उपलब्ध कराए गए है। जीडीए एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ समय समय पर हुई बैठकों के दौरान मुददा उठाया गया कि जो साल 2014 के दौरान समझौता हुआ था,उसे लागू किया जाए,लेकिन सुनवायी नहीं की जा रही है।