विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम में एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। जो लॉरेंस बिश्नोई काला राणा गैंग का बताया जा रहा है। इसे दिल्ली के रोहिणी इलाके में ट्रैप लगाकर दबोचा गया है। इसकी पहचान प्रदीप सिंह के रूप में की गई है। यह उत्तराखंड का रहने वाला है। इसके पास से सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और कई लाइव कारतूस भी बरामद किया गया है।
स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर एच जी एस धालीवाल ने बताया कि इस शूटर के बारे में एक इनफार्मेशन मिली थी। इस इनफार्मेशन को इकट्ठा करके छानबीन की जा रही थी। जब टेक्निकल सर्विलांस और इनफॉर्मर से सूचना कंफर्म हो गया। तो नॉर्दन रेंज और एसटीएफ के एसीपी राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मंदीप और इंस्पेक्टर जयबीर की एक टीम बनाई गई।
खबर थी कि यह रोहिणी इलाके में किसी से मिलने के लिए आने वाला है। फिर रोहिणी सेक्टर 23 के पास स्पेशल सेल की टीम ने ट्रैप लगाया और इस शूटर को घेरकर दबोच लिया। तलाशी ली गई तो उसके पास से दो सोफिस्टिकेटेड हथियार और 09 कारतूस बरामद किया गया। अभी पुलिस की टीम पकड़े गए शूटर से विस्तृत पूछताछ कर रही है। जिससे की पता चल सके कि इसके ऊपर पहले से कितने मामले हैं। यह किससे मिलने आया था, उसके पास से जो मिला है, वह हथियार इसे किसने उपलब्ध कराई थी।
कोर्ट में पेश करने के बाद इस शूटर को स्पेशल सेल की टीम रिमांड पर भी लेने की कोशिश कर रही है। जिसके की आगे की ओर पूछताछ हो सके। स्पेशल सेल की टीम ने पिछले साल कई ऐसे गैंगस्टर और उनके शूटरों को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले ही हिजबुल मुजाहिदिन के 13 साल से वांटेड आतंकी की गिरफ्तारी के बाद लॉरेंस विश्नोई गैंग के इस शूटर की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग देश के टॉप गैंग्सटर्स में से एक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसके गैंग में 600 से ज्यादा शार्प शूटर शामिल हैं। लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा गैंग का नेटवर्क देशभर में फैला है। दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के लिए में इस गैंग का सबसे ज्यादा दबदबा है। गैंग का मुखिया लॉरेंस बिश्नोई लंबे अरसे से तिहाड़ जेल में बंद है। उसके निशाने पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान और पंजाब के चार बड़े गायक हैं।