latest-newsअपराधएनसीआरदिल्ली

लूट में वांछित अंतरराज्यीय लुटेरे  को स्‍पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद दबोचा

संवाददाता

नई दिल्‍ली।  दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने एक एनकाउंटर के बाद कुख्यात अंतरराज्यीय लुटेरे  सरफराज उर्फ अकील को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी थाना भलस्वा डेयरी इलाके में हुई एक सनसनीखेज डकैती मामले में फरार चल रहा था। वह पहले भी 15 से अधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।

डीसीपी स्‍पेशल सेल आलोक कुमान ने बताया कि एसीपी वेद प्रकाश की निगरानी में इंस्पेक्टर के करमवीर सिंह, पवन कुमार, और जितेंद्र मावी की टीमों ने फरार अंतरराज्यीय लुटेरे सरफराज (30) को शाहदरा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त सराफराज उर्फ अकील 15 आपराधिक मामलों में शामिल था और पीएस भलस्वा डेयरी, दिल्ली की सनसनीखेज डकैती के एक मामले में वांटेड चल रहा  था।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में फरार लुटेरे सरफराज उर्फ अकील की गतिविधियों के बारे में स्पेशल सेल साउथ रेंज टीक को एक सूचना मिली थी जिसके बाद उस पर नज़र रखने के लिए एक टीम तैनात की गई थी।  टीम के लगातार प्रयास तब सफल हुए जब स्पेशल सेल टीम को तुगलकाबाद किले के पास एमबी रोड पर आरोपी सरफराज के आने के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद तुरंत टीम ने उसे घेर लिया और सरेंडर करने को कहा। हालाँकि, उसने पिस्तौल निकाली और पुलिस टीम की ओर एक राउंड फायरिंग की। लेकिन पुलिस टीम ने उसे काबू कर निहत्था कर दिया। सौभाग्य से, हाथापाई के दौरान कोई भी घायल नहीं हुआ। उसके कब्जे से एक पिस्तौल मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। सरफराज उर्फ अकील दिल्ली और यूपी में हत्या के प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट, चोरी आदि के 15 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर श्याम सुंदर नामक व्यक्ति से बंदूक की नोंक पर 1,53,000 रुपए  रुपये लूट लिए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com