संवाददाता
गाजियाबाद। लोकसभा चुनावों से पहले जिले में तैनात डॉक्टरों पर तबादले की तलवार लटक गई है। शासन स्तर से जिले में पांच वर्षों से ज्यादा समय से तैनात डॉक्टरों की सूची मांगी है। ऐसे डॉक्टरों को दूसरे जिलों में ट्रांसफर किया जाएगा। शासन के निर्देश आने के बाद विभाग की ओर से रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जनवरी में ऐसे सभी डॉक्टरों का तबादला किया जाएगा।
2024 में लोकसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग और शासन से मतदाता सूची और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। मतदाताओं की लिस्ट को अपडेट करने के लिए पुर्निरीक्षण का काम चल रहा है। वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम बढ़ाने का काम चल रहा है। लेकिन चुनाव को लेकर प्रशासनिक तंत्र को भी कसौटी पर कसने के लिए अधिकारियों को भी इधर से उधर भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में शासन से जिले में तैनात ऐसे डॉक्टरों की सूची तलब की गई है, जिनका कार्यकाल पांच साल से ज्यादा हो चुका है या एक स्थान पर ड्यूटी करते हुए लंबा समय हो चुका है। विभाग की ओर से डॉक्टरों के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। सूत्र बताते है कि ऐसे डॉक्टरों का जनवरी में तबादला होगा, इससे जिले में तैनात डॉक्टरों में हड़कंप मचा है। स्वास्थ्य विभाग में ही अस्पतालों और सीएचसी से लेकर प्रशासनिक पदों पर भी लंबे समय से डॉक्टर जमे हैं। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर का कहना है कि शासन से पत्र मिलने पर जानकारी से अवगत करा दिया जाएगा।